अस्पताल में मरीजों की सेवा हेतु व्हीलचेयर भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा एसबीआई बैंक के सौजन्य से राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में रोगियों की सुविधा हेतु दो व्हील चेयर अस्पताल के शीर्ष नेतृत्व पीएमओ साहब को सुपुर्द की ताकि रोगियों को लाभ मिल सके, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उमेद सिंह शेखावत, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, जॉन ट्रेजरार शिवप्रसाद महर्षि, ओमप्रकाश ककरानीया, गवर्निंग काउंसलिंग मेंबर रमेश चंद्र शर्मा, चंद्र मोहन अग्रवाल, बैंक मैनेजर संदीप सिंह, अस्पताल स्टाफ व काफी संख्या में वीर एवं वीराएं उपस्थित रहे