[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, सिर्फ आत्मविश्वास ही कुंजी : झाझड़िया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, सिर्फ आत्मविश्वास ही कुंजी : झाझड़िया

पदम भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने बताए सफलता के मंत्र, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाओं का किया सम्मान

चूरू : पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय एथलीट पदम भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। सिर्फ आत्मविश्वास और निरंतर मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है।

झाझड़िया ने बुधवार रात्रि को चूरू जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव रिड़खला में महाराणा प्रताप सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 11 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘प्रक्षेप्य’ में सफलता के मंत्र साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा प्रतिभाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हुनर को तराशने के लिए आवश्यक है कि प्रतिभाओं को मंच मिले। सही मंच मिलने से उनकी काबिलियत और मेहनत से सफलता की राह आसान हो जाती है।

झाझड़िया ने कहा कि भारत ऐसा देश है जो पूरी दुनिया को चला रहा है। हमारे लोग अपनी काबिलियत से विश्व पटल पर अपनी पहचान रखते हैं। किसी भी क्षेत्र में हमारे लोग हर देश से आगे हैं। यदि भारत के लोग अपनी बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल बंद कर देंगे तो सभी देशों का विकास प्रभावित हो जायेगा। इस काबिलियत को बनाए रखने के लिए शिक्षा सबसे आधार बिंदु है। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि ‘तुम्हारे पांवों में भले चप्पलें न हों मगर हाथ में किताब जरूर होनी चाहिए‘। आज शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है।

उन्होंने कहा कि चूरू जिले की भौगोलिक परिस्थितियों के चलते हमारे पास संसाधन थोड़े सीमित हैं। मगर सुविधाओं का रोना रोने से कुछ हासिल नहीं होना है। निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखोगे तो ये अभाव ही आपकी ताकत बन जायेंगे। अपने संघर्ष को याद करता हूं तो हमारे समय में स्कूलों की घर से दूरी काफी थी। उस समय में अभावग्रस्त जीवन और सीमित संसाधनों के साथ बड़े हुए। सिर्फ एक सोच थी कि मेरे पास खोने को कुछ नहीं, सिर्फ प्राप्त करने के लिए है। फिर नियमित अभ्यास से भारत के लिए  3 ओलंपिक मेडल जीते।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज संसाधनों में वृद्धि हुई है और अपनी क्षमता के अधिकतम उपयोग से हम सभी सम्मिलित प्रयास करेंगे तो आप में से ही निकले होनहार 5 मेडल भी ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुझसे 5 बच्चे भी प्रेरित होंगे उनकी प्रेरणा बनना मेरा सौभाग्य होगा। झाझडिया ने विद्यालय स्टाफ तथा शैक्षणिक व खेल प्रतिभाओं को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्रम पारीक ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान नाथ संप्रदाय के गुलाबनाथ महाराज व  गुरु कैलाशनाथ महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में बतौर विशिष्टि अतिथि एडीपीआर कुमार अजय, त्रिनेत्र योगधाम के डॉ मनोज योगाचार्य, डॉ जेबी खान, सहायक विकास अधिकारी सुरेश सैनी सहित अरविंद झाझड़िया, संजय पारीक, ख्यालीराम, दलीप, योगेश, रविंद्र पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन सुनील गोदारा ने किया।

Related Articles