[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलात्मक कारीगरी एवं गुणवत्ता के कारण दुनिया में मशहूर हमारा हस्तशिल्प : ढाका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलात्मक कारीगरी एवं गुणवत्ता के कारण दुनिया में मशहूर हमारा हस्तशिल्प : ढाका

जिला प्रशासन तथा उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से आयोजत तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी संपन्न

चूरू : जिला प्रशासन तथा उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से जिला मुख्यालय स्थित तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी गुरुवार को चूरू के हस्तशिल्प को और अधिक पहचान दिलाने तथा दस्तकारों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ संपन्न हुई।

समारोह समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा ढाका ने कहा कि चूरू जिले के हस्तशिल्प उत्पाद अपनी बारीक कलाकारी, कलात्मकता एवं गुणवत्ता के कारण पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र हैं। इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी ने चूरू जिले के हस्तशिल्पियों के लिये मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया है, जहां बिक्री के साथ उनके उत्पादों को पहचान मिली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर सिंह समय-समय पर आयोजित होने वाली ऎसी प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि कुमार अजय ने कहा कि मशीनीकरण के इस दौरान एक तरफ हस्तशिल्प लुप्त होता जा रहा है, वहीं चूरू के हस्तशिल्पी अपनी कलात्मकता एवं गुणवत्ता से दुनिया में एक पहचान बना रहे हैं। राजीविका के माध्यम से चूरू की महिलाओं ने सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, वहीं यहां के प्रगतिशील किसान खेती के साथ-साथ ऑर्गेनिक उत्पादों से अपना स्पेस बना रहे हैं।

विभाग की सहायक आयुक्त उजाला ने प्रदर्शनी में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी सहभागियों एवं सहयोगियों का आभार जताय। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशिष्ट अतिथि पवन जांगिड़ ने कहा कि चंदन शिल्प ने चूरू की ख्याति में चार चांद लगाए हैं। विशिष्ट अतिथि सीए प्रतीक राजोतिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन चूरू के हस्तशिल्पियों को हौसला देंगे और यहां के उद्यामियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अतिथियों ने प्रदर्शनी के दौरान आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता एवं दस्तकार (प्रोडक्ट) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार, दस्तकारों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उद्योग विभाग के कार्मिकों द्वारा सहप्रायोजकों पवन जांगिड़ एवं सीए प्रतीक राजोतिया का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नानकराम ने मंच संचालन किया तथा आभार जताया।

कार्यक्रम में मंच संचालक नानकराम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने पधारे सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।     इस दौरान कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्रीकृष्ण अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदू सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सहायक विकास कुमार व्यास, रोहित चौहान, कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, प्रगतिशील किसान संदीप कस्वां, सृष्टि सोनी, अनिल रजन्यंश सहित अधिकारी, कर्मचारी, प्रदर्शनी संभागी, नागरिकगण मौजूद रहे।

सहायक आयुक्त उजाला ने बताया कि दस्ताकार प्रतियोगिता में प्रथम रहे समीर को 5100, द्वितीय गिरधारी प्रजापत को 3100 तथा हरिश्चंद्र बाकोलिया को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रही  मोनिका पटीर जसरासर को 2100, द्वितीय ममता प्रजापत डाबला को 1100 तथा तृतीय हसीन को 700 रुपए देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles