सटीक जानकारी ही एड्स की रोकथाम में कारगर
सटीक जानकारी ही एड्स की रोकथाम में कारगर

चूरू : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चूरू द्वारा राजस्थान स्टेट कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से आउट ऑफ स्कूल यूथ कार्यक्रम के तहत एचआईवी एड्स पर एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को प्रधान दीपचंद राहड की अध्यक्षता में किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधान दीपचंद राहड़ ने ग्रामीण युवाओं को जागरूकता के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि सटीक जानकारी ही इस महामारी की रोकथाम और बचाव में सहयोगी हो सकती है।
कार्यक्रम का परिचय देते हुए जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया कि भारत के लगभग 75 प्रतिशत युवा स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज ज्वाइन नहीं करते हैं । इस परिपेक्ष्य में उनके विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार वर्ष 2030 तक एचआईवी की महामारी के उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा रोकथाम के उपाय को अपनाना होगा। इस दिशा में नेहरू युवा केंद्र प्रतिवर्ष 100 युवाओं को प्रशिक्षित कर युवा मंडलों के माध्यम से जन जागरण का कार्य कर रहा है।
डीबीएच भरतीया हॉस्पिटल से आईसीटीसी केंद्र के प्रभारी डॉ साजिद खान ने तकनीकी सत्र के दौरान युवाओं को एचआईवी एड्स फैलने के कारक, रोकथाम व उपचार के तरीकों पर प्रकाश डाला तथा इस महामारी से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों एवं मिथ्या धारणाओं पर सरल एवं सहज तरीके से जानकारी दी।
सीबीईओ ओमदत्त सहारण ने वे युवाओं को संबोधित करते हुए बेहतरीन जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही । जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन कौशल में स्वास्थ्य की देखभाल, परिवार कल्याण, पोषण आदि की जानकारी देते हुए हर विषय पर साक्षरता व शिक्षा के प्रसार में युवाओं को आगे आने का आह्वान किया ।
कार्यशाला में श्रम मंत्रालय से डॉ मनीष गुप्ता ने युवाओं को संयम व अनुकूल व्यवहार को अपनाने की सलाह दी। शिवम हॉस्पिटल से डॉ जयप्रकाश माहेश्वरी ने युवाओं को अनुशासन के साथ जीवन जीने तथा सतर्कता बरतने की सलाह दी । अणुव्रत समिति से रचना कोठारी ने छोटे-छोटे नियम अपने आचरण में डालकर ध्यान व आत्म अवलोकन के बारे में बताया। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने युवाओं को संबोधित करते हुए खानपान व विचारों की शुद्धता के साथ सफल जीवनयापन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनखड़ ने भी युवाओं को तनाव से मुक्ति के लिए उपयुक्त उपाय अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन युक्ति संस्थान के रमेश सोनी ने किया ।
कार्यक्रम युवा मंडल जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, कार्यकारिणी समिति सदस्य नीरज जांगिड़ ने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कमल कुमार, दीपक, रजनीश, लोकेश, सुशीला, शंकर सहित क्षेत्र के अन्य युवा उपस्थित रहे।