[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राम भक्तों ने बसन्तोत्सव पर मनाया स्नेह मिलन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राम भक्तों ने बसन्तोत्सव पर मनाया स्नेह मिलन समारोह

राम भक्तों ने बसन्तोत्सव पर मनाया स्नेह मिलन समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार

खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार देर शाम को राम भक्तों ने बसंत उत्सव स्नेह मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर स्वामी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अशोकसिंह शेखावत थे। अशोक सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है, पांच सो सालों से जिस राम मंदिर की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे थे उसे देखने का हम सब को सोभाग्य मिला। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की विश्व के अनेक देशो ने सराहना कि है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पुरा देश दिपावली पर्व की भांती जगमगा उठा था, प्रति वर्ष 22 जनवरी को हम सब पर्व की भांती मनाएंगे। उन्होंने 22 जनवरी के दौरान राम भक्तों ने जो योगदान दिया उन सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संयोजक जमनलाल जांगिड़, धर्मपाल कुमावत, राजकुमार टेलर, विमल शर्मा थे।

इस मौके पर एडवोकेट संजय सरोलिया, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, रविन्द्र फौजी, जसवंत सिंह, अनुपसिंह, देवा राम, सुनील गर्ग, डा. संदीप, दाता राम, नवीन अग्रवाल, राजेन्द्र पांडला, पवन चौधरी, उतम सोलंकी, सतीष, मनोज यादव, राजेश ढाडेल, रमेश पाण्डे, मुकेश मीणा, नन्द किशोर, घनश्याम सेन, प्रेम प्रकाश, राजीव गोड, रण सिंह, शीतल, धीर सिंह, विजय, संदीप, सुनिल शर्मा, प्रदीप, संदीप सैन, सतीश शाह सहित सैंकड़ों लोगों मौजूद थे।

Related Articles