[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवता में आंधी से उजड़ा बीपीएल परिवार का आशियाना, प्रशासन से मौका स्थल का लिया जायजा, प्रधानमंत्री योजनाओं की उड़ रही है धज्जिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवता में आंधी से उजड़ा बीपीएल परिवार का आशियाना, प्रशासन से मौका स्थल का लिया जायजा, प्रधानमंत्री योजनाओं की उड़ रही है धज्जिया

देवता में आंधी से उजड़ा बीपीएल परिवार का आशियाना, प्रशासन से मौका स्थल का लिया जायजा, प्रधानमंत्री योजनाओं की उड़ रही है धज्जिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार 

खेतड़ी नगर : देवता गांव में बीपीएल परिवार पर सोमवार देर रात्री को अंधड़ आने से आशियान तिनके की तरह से बिखर गया जिससे मानों पुरे परिवार पर संकटों का कहर ही टूट पड़ा। मंगेज सिंह राजपूत के सर छुपाने का एक मात्र कच्चा मकान तो टूटा ही साथ में परिवार चार सदस्य घायल हुए व एक मवेशी भी खत्म हो गई। मंगेजसिंह राजपूत बीपीएल कार्ड धारी है लेकिन उसके परिवार वालों को सरकार द्वारा मिलने वाली कोई भी योजनाओं का लाभ नही मिला।

तेज अंधड़ से कच्चा मकान ढह जाने से बाहर खड़ा मंगेजसिंह का परिवार।

प्रधानमंत्री की आवासिय योजना, शौचालय सहित बिजली कनेक्शन तक नही है। मंगेजसिंह अपने परिवार के पांच सदस्यों व बकरी सहित कच्चे मकान में रह रहा था। सोमवार रात्रि को तेज आंधी में उसका कच्चा आशियान भी तिनके की तरह बिखर जाने से कच्चे मकान में मंगेज सिंह, पत्नी नीतू देवी, पुत्रवधू प्रेम देवी व डेढ साल का पोता प्रियांश। आंधी की तेज रफ्तार में मंगेजसिंह का कच्चा टीन शैड़ से बना हुआ आशियाना उड गया जिसके नीचे पुरा परिवार दब गया, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पोता प्रियांश के सर में गंभीर चोट लगने से सर में 22 टांके आए जिसका निजी अस्पताल नारनौल में उपचार चल रहा है।

तेज अंधड़ से कच्चा मकान ढह जाने से बाहर खड़ा मंगेजसिंह का परिवार।

घटना की सूचना पर पूर्व सरपंच हुक्मीचंद मेघवाल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर उपखंड़ अधिकारी जयसिंह चौधरी पटवारी को मौके पर भेज कर रिपोर्ट तैयार करवाई। उपखंड अधिकारी जयसिंह चौघरी ने बताया कि सोमवार देर रात्री को आई आंधी में देवता निवासी मंगेजसिंह का घर ढह गया। सूचना पर पटवारी को मौके पर भेज कर मौका मुआयना करवा कर उच्च अधिकारियो को अवगत करवाया जाएंगा। पिड़ीत परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएंगी।

Related Articles