रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ विदाई समारोह सम्पन्न : 24 को होगा “उमंग 2024” वार्षिक उत्सव का आयोजन
रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ विदाई समारोह सम्पन्न : 24 को होगा "उमंग 2024" वार्षिक उत्सव का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : स्थानीय एस एन विद्यालय में कक्षा XI के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा XII के विद्यार्थियों को रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदाई दी गई। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा थे। वही उप प्रधानाचार्य सुलोचना सैनी विशिष्ठ अतिथि रही।
कक्षा XI के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत एंव नृत्य के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अपने वरीष्ठ साथियों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभ कामनाएँ दी।
मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य ने अपने उद्धबोधन में छात्रों से लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसी अनुरूप अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रचार्य ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विद्यालय परीवार सदैव छात्रों की सहायता के लिए तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमन तथा छात्रा आकांक्षा ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।