श्याम ताली कीर्तन मंडल कर रहा जरूरतमंद लोगों की सेवा
झुगी झोपड़ी में रहने वालो बच्चो को जल्द पढ़ने के लिए शिक्षा पाठशाला शुरू होगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में संचालित धार्मिक संस्था श्याम ताली कीर्तन मंडल द्वारा किए जा रहे नि शुल्क श्याम ताली कीर्तन में ज्योत आरती से मिलने वाले चढ़ावे से जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य किए गये। इसी के तहत कल कंबल वितरित की गई। मंडल के विशाल पंडित ने बताया की भक्तो के जोहड़ के पास बदराना जोहड़ के पास कृषि मंडी के पास झुगी झोपड़ी बांध के रहने वाले परिवारों कंबल वितरित की गई। अब मंडल इनके बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षा पाठशाला शुरू करेगा और शिक्षको की व्यवस्था कर इनकी झुगी झोपड़ी में पढ़ाई शुरू करवाई जायेगी। इसके बाद इनका सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलवाया जायेगा। इस मौके पूर्व शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी व निस्वार्थ फाउंडेशन के विकास कुमावत मौजूद थे।