[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ के संस्कार अद्वितीय है। विशाल संकल्प समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ के संस्कार अद्वितीय है। विशाल संकल्प समारोह

गायत्री विद्यापीठ के संस्कार अद्वितीय है। विशाल संकल्प समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : संस्कारों की जन्म भूमि गायत्री विद्यापीठ में आज विशाल संकल्प समारोह को आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा जीवन में कभी भी नशा न करना तथा पुरुषार्थ करने एवं अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने और सुयोग्य नागरिक बनने का संकल्प लिया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुए अद्वितीय एवं अनुपम समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर भास्कर बी रावल तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़, सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता भंवरलाल जांगिड़, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चौबदार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ,नगर पालिका नवलगढ़ के वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया,बाबू लाल तोसावड़ा, पूर्ण सिंह आजाद, मोटिवेशनल स्पीकर करनी सिंह तथा अध्यक्षता शिक्षा विद डॉक्टर के. डी. यादव ने की ।गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा,ज्योति दायमा,कैलाश सैनी,रणवीर सिंह,अभिषेक शर्मा,सुनील सैनी,पंकज सैनी ने अतिथियों का शाल, साफा ,माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया। गायत्री विद्यापीठ की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि इस अवसर पर सत्र 2022… 23 में सभी कक्षाओ के टॉपर्स विद्यार्थियों का माला पहनाकर,मोमेंटो देकर सम्मान किया गया तथा शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी टॉपर्स रहे विद्यार्थियों को माला, मोमेंटो प्रतीक चिन्ह देखकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकों का विद्यार्थियों के द्वारा माता-पिता का पूजन किया गया जिसमें माता-पिता को चंदन लगाकर, माला, शाल साफा पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाके पूजन किया गया। कार्यक्रम रोचक एवं भावनात्मक रूप से अपार सफल रहा। जब माता पिता का पूजन किया गया तो कार्यक्रम तो बहुत से अभिभावक और बच्चों के आंखों में आंसू आए ,सबने अपने संकल्प को पूरा करने की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर भास्कर बी रावल ने कहा की गायत्री विद्यापीठ में दिए जा रहे संस्कार अतुलनीय है, जिले का पहला ऐसा स्कूल है जहां शिक्षा के साथ-साथ में बच्चों को संस्कार दिए जा रहे हैं।

डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ ने कहा कि गायत्री विद्यापीठ के संस्थापक कृष्ण कुमार दायमा अपने आप में एक बहुत बड़े भामाशाह के रूप में इस दलित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जहां वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र व्यवसाय बन गया है ,लेकिन गायत्री विद्यापीठ शिक्षा और सेवा के रूप में शेखावाटी में जाना जाता है। विशिष्ट अतिथि मेजर डीपी शर्मा ने गायत्री विद्यापीठ शिक्षा के साथ-साथ में बच्चों को कैरियर गाइडेंस भी दे रहा है ,यह जानकर बेहद खुशी है। प्रधानाचार्य चौथमल सोकरिया ने कहा कि इस दलित व पिछड़े क्षेत्र में गायत्री विद्यापीठ का शिक्षा के साथ-साथ में कुरीति उन्मूलन व नशा मुक्ति में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इस अवसर पर 250 विद्यार्थियों और समाज सेवियों तथा अभिभावकों, पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खटीक समाज के प्रदेश प्रदेश सचिव पिरामल दायमा, पोद्दार कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद सैनी, गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर श्रवण कुमार सैनी, जगदीश जांगिड़, हरीश हिंदुस्तानी, चौथमल सोकरिया, डॉक्टर सुमन वर्मा, बाबू लाल चावला ,बाबू लाल सैनी,सांवरमल असवाल ,सांवरमल दायमा,मन्नालाल सैनी, विकेश कुमार, मनोनीत पार्षद कन्हैया लाल चावला ,पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार दायमा, अनु महर्षि भगवान राम चावला, अध्यापक अशोक कुमार चावला, राजेश कुमार चौहान विद्याधर सांखला विजय कुमार दायमा,राम मोहन सेकसरिया,करनी सिंह, सतपाल ढाका, कमल किशोर पंवार रणवीर सिंह राव, सतीश कुमार दायमा, कैलाश सैनी सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही। हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने हास्य कविता सुनकर कार्यक्रम को और उचाइया प्रदान की। इस अवसर पर 12 कक्षा के छात्र छात्राओं को मंगल शुभकामना भी दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय दायमा, कविता सैनी ने किया । निदेशिका संतोष दायमा ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles