सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन
सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : करणी विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय नंगली सलेदी सिंह में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। समारोह में पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे । अध्यक्षता प्रकाश सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम अधिकारी बताया कि शिविर में 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर की विशेष थीम पर्यावरण सुरक्षा है। इस मौके पर वक्ताओं ने छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह शेखावत ,डॉ संदीप जांगिड़, योगेंद्र सिंह ,भारत सिंह, कुलदीप शर्मा, जयसिंह देवा, दीपेंद्र, मुनेश दादरवाल, पिंकी कुरेशी ,अंजू शर्मा ,मंजू गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।