युवा मित्रों ने तहसीलदार को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पुन: बहाली की मांग
युवा मित्रों ने तहसीलदार को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पुन: बहाली की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुन: बहाली की मांग को लेकर गत 32 दिनों से आंदोलन कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में मंगलवार को युवा मित्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में युवा मित्रों ने तहसीलदार खेतड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर हटाये गए राजीव गांधी युवा मित्रों की पुन: बहाली की मांग की। इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर, लक्ष्मी मीणा , जयश्री कुमावत, सजना सैनी ,सुनील शर्मा ,अशोक सैनी, धीरज ,सुनील सैनी मयंक कुमार व शशि सैनी ने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र जयपुर में शहीद स्मारक भगत 32 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं ।रात्रि में पुलिस ने धरना दे रही महिलाओं पर लाठीचार्ज किया तथा एक युवा मित्र की 7 फरवरी को मौत हो जाने से और इस मामले की जांच करवाई जाए तथा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपयों का मुआवजा दिया जाए।