[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं ने दिया समर्थन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं ने दिया समर्थन

यमुना जल शेखावाटी का भविष्य तय करेगा इसलिए इस जंग में किसान और जवान दोनों मिलकर अपने हक के पानी के लिए संघर्ष करेंगे

झुंझुनूं : यमुना जल संघर्ष महासमिति सदस्य इंजीनियर प्रवीण कृष्णािया ने बताया कि महा संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा में पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया ने यमुना जल समझौता 1994 को लागू करने के लिए किसानों द्वारा आयोजित महासभा में पूर्व सैनिक संघ की तरफ से समर्थन दिया l उन्होंने बताया कि किसान और जवान शेखावाटी के सपूत है और यमुना जल शेखावाटी का भविष्य तय करेगा इसलिए इस जंग में किसान और जवान दोनों मिलकर अपने हक के पानी के लिए संघर्ष करेंगे।

इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश सुरा, उपाध्यक्ष सूबेदार रामावतार मीणा, उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, महासचिव लेफ्टिनेंट प्यारेलाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप डांगी, सैनिक सेवा समिति अध्यक्ष शीशराम डांगी, हवलदार राजेश जानू, शमशेर सिंह, सूबेदार अशोक कुमार सूबेदार दारा सिंह ब्रह्मानंद रोहिल्ला आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थितथे।

Related Articles