नीमकाथाना : जिले की महिलाओं को स्वयं की पहचान बनाने एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने एक नवाचार शुरू किया है जिसको मिशन मेरी पहचान नाम दिया गया है। इस नवाचार के तहत राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनकी रुचि के अनुसार उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने नाथा की नांगल में आरसेटी के द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इसके तहत महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि मिशन मेरी पहचान नवाचार के तहत महिलाओं को उनके घर पर ही स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। उनका लक्ष्य है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर उनको अपनी पहचान बनाने में मदद करना है। इस नवाचार के तहत महिलाएं अपनी रुचि के अनुसार अपने घर पर ही उत्पाद तैयार कर सकेंगी। उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, आरसेटी डायरेक्टर अशोक कालेर, राजीविका के जिला प्रबंधक अनुराग स्वामी मौजूद रहे ।