[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दर्दनाक मौत: गर्भवती पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रक की टक्कर से फटा पति का सर, 4 महीने पहले हुई थी शादी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

दर्दनाक मौत: गर्भवती पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रक की टक्कर से फटा पति का सर, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Road Accident: झुंझुनूं जिले के नवलगढ कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर पुरानी मुकुंदगढ़ रोड पर गोदारा की ढाणी के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मुकुंदगढ़ के वार्ड 24 निवासी 25 वर्षीय युवक आरिफ लीलगर पुत्र ईस्माइल लीलगर नवलगढ़ से बाइक पर वापस मुकुंदगढ़ की ओर जा रहा था।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार

Truck-Bike Collision: झुंझुनूं जिले के नवलगढ कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर पुरानी मुकुंदगढ़ रोड पर गोदारा की ढाणी के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मुकुंदगढ़ के वार्ड 24 निवासी 25 वर्षीय युवक आरिफ लीलगर पुत्र ईस्माइल लीलगर नवलगढ़ से बाइक पर वापस मुकुंदगढ़ की ओर जा रहा था। सामने से आए ट्रांसपोर्ट के माल से भरे ट्रक ने आरिफ की बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी जिससे आरिफ का सिर फट गया। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस गाड़ी घायल युवक को राजकीय जिला अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुट गए। कुछ देर बाद मुकुंदगढ़ से भी मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। जहां क्षतिग्रस्त बाइक व दुर्घटना में शामिल ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। मृतक का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतक के चाचा हाजी मोहम्मद सलीम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

4 महीने पहले ही हुई थी आरिफ की शादी
दुर्घटना में मृतक आरिफ के भाई इमरान ने बताया कि 6 भाई व 3 बहनों में से तीसरे नंबर के भाई आरिफ की 4 महीने पहले अक्टूबर 2023 में शादी हुई थी। आरिफ की पत्नी गर्भवती भी है। इमरान ने बताया कि उनका पूरा परिवार राजस्थानी ओढ़णे बनाने और रंगाई का कार्य करता है। गुरुवार को आरिफ दोपहर 2.30 बजे बाइक पर सवार होकर घर से नवलगढ़ के लिए निकला था। वह नवलगढ़ में पोमचा (ओढ़णा) देकर वापस नवलगढ़ से मुकुंदगढ़ जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया। इमरान ने कहा कि उसने आरिफ को एक दिन बाद जाने का कहा लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। इसी कारण आरिफ जल्दी ही वापस आने का कह कर मना करने के बावजूद भी नवलगढ़ चला गया।

 

Related Articles