जल भराव की समस्या को लेकर सभापति ने लगाई लताड़:गर्ल्स स्टूडेंट्स ने किया नगर परिषद का संचालन, पार्षद- विधायक और जनप्रतिनिधियों ने भी उठाए मुद्दे
जल भराव की समस्या को लेकर सभापति ने लगाई लताड़:गर्ल्स स्टूडेंट्स ने किया नगर परिषद का संचालन, पार्षद- विधायक और जनप्रतिनिधियों ने भी उठाए मुद्दे

सीकर : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीकर के राधा-कृष्ण मारू गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल की स्टूडेंट्स ने एक दिन के लिए सीकर नगर परिषद का संचालन किया। स्टूडेंट्स ने सभापति, उप सभापति, नेता प्रतिपक्ष, सांसद, विधायक, आयुक्त और पार्षद की भूमिका निभाई।
सभापति सोनाक्षी के सामने पार्षद बनी अनेक स्टूडेंट्स और अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर के अनेक मुद्दे उठाए और बहस की। इसके साथ ही सभापति सोनाक्षी ने भी शहर में जल निकासी समस्या सहित अनेक मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को लताड़ लगाई। सभापति ने जनप्रतिनिधियों और पार्षदों को जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
सभापति सोनाक्षी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि शहरी सरकार अपना दायित्व बखूबी निभा रही है, जिसके आधार पर वह शहरी सरकार को 10 में से 8 नंबर देना चाहेगी। सदन के बाद स्टूडेंट्स ने शहरी सरकार की ओर से नगर परिषद में किए जाने वाले कार्यों को बखूबी जाना और समझा।