लोकसभा यूथ कांग्रेस प्रभारी बोले-बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर:यूथ जिलाध्यक्ष बोले- सीकर में निकालेंगे ‘रोजगार दो-न्याय दो’ मशाल जुलूस रैली
लोकसभा यूथ कांग्रेस प्रभारी बोले-बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर:यूथ जिलाध्यक्ष बोले- सीकर में निकालेंगे 'रोजगार दो-न्याय दो' मशाल जुलूस रैली

सीकर : लोकसभा यूथ कांग्रेस प्रभारी मुकेश राय ने कहा कि देश में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर है। करोड़ों युवक रोजगार पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार धर्म की राजनीति कर रही है।
यह बात सीकर में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए कही। राय ने कहा कि भारत में बेरोजगारी, महंगाई, महिला व दलित अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। जिसके तहत 26 जनवरी को सीकर में भी लोकसभा यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से ‘रोजगार दो, न्याय दो’ मसाल जुलूस रैली निकाली जाएगी।
भाजपा ने युवाओं को किया बेरोजगार
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने कहा कि भाजपा की निक्कमी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर कहीं का नहीं छोड़ा। केंद्र की मोदी सरकार देश के युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है जिसे लेकर युवा परेशान हो रहे है। खीचड़ ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ रही है जिसे आने-वाले समय में देश के विकास पर निश्चित तौर पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
मुकुल खीचड़ ने मशाल जुलूस रैली जाट बाजार से रवाना होकर कल्याण सर्किल पहुंचेगी, जहां यूथ कांग्रेस के युवाओं की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया जाएगा। मशाल जुलूस रैली में यूथ कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शामिल होंगे।