[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केवल एक दिन नहीं, हर दिन बालिका दिवस एवं महिला दिवस हो : चिन्मयी गोपाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केवल एक दिन नहीं, हर दिन बालिका दिवस एवं महिला दिवस हो : चिन्मयी गोपाल

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, जिला स्तरीय समारोह में 41 प्रतिभाओ का हुवा सम्मान

झुंझुनूं : हमें बालिका दिवस की जरुरत क्यों पड़ती है? हमारे लिए हर दिन बालिका दिवस एवं महिला दिवस होना चाहिए। यह उद्बोधन जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्काउट मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिया। उन्होंने आगे कहा कि झुंझुनूं जिले की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे है। वहीं संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव ने कहा कि राजस्थान की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री और प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष भी झुंझुनूं जिले से ही थीं, यहां की महिलाएं पूरे प्रदेश के लिए मिसाल कायम करती हैं। वहीं सीकर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जिले को लगातार मिलने वाले राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरुस्कार ये साबित करता है की जिले ने बालिका और महिलाओं के उत्थान एवं रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अंकित रमन ने महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने स्वागत उदबोधन में बताया कि बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल के निर्देशन में 1.21 लाख महिलाओं के प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत पीएम जीवन ज्योति एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन करवाएं जा रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च तक यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा जो बालिकाएं सामाजिक बंधन एवं अर्थ अभाव के कारण अन्यत्रा नहीं पढ़ रही है, उनको अध्ययन का वातावरण प्रदान करने के लिए बालिकाओं के लिए प्रत्येक पंचायत पर अध्ययन कक्ष स्थापित किए जाएंगे।

इसी प्रकार राजकीय विद्यालयों में भी एनईईटी, आईआईटी-जेईई, एनटीएसई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवाना एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किए जाएंगे। अंत में सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी का मतदान करने की शपथ दिलवाई एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाईड सुभिता गिल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र चाहर ने किया।

जिले को एनीमिया मुक्त बनाने की पहल

जिले में महिलाओं को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए मोरिंगा के पाऊडर का वितरण किया गया। सांकेतिक तौर पर 1 हजार महिलाओं को यह वितरित किया है। इस दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि एनीमिया का गरीबी से कोई लेना-देना नहीं है, संपन्न घरों की महिलाओं में भी एनीमिया पाया जाता है। प्रसव के समय यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने आकाश एकेडमी द्वारा 100 बालिकाओं को फ्री कोचिंग देने के कार्य की भी सराहना की।

इनका किया गया सम्मान

कार्यक्रम में महिला उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाले 41 व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विकास कुमार स्वामी, मोनिका कंवर, सुमन कंवर, हैप्पी खीचड़, ईशा बिजारणिया, बलकेश, रम्पा जांगिड, सकिना, कविता, समीरा बानो, रीना बाबल, रोजी, अंकिता कुमारी , रिया कुमारी वागीशा मोरवाल, माया सैनी, प्राचिता, अदिति, आकाश एकेडमी सी.सै. स्कूल, झुन्झुनूं, सावित्री कृष्णियां, कविता जाखड़, जगदीश प्रसाद सैनी, नीरज शर्मा, सीमा स्वामी, इन्दू एनएम, डॉ. अनिता पायल, बृजेश सैनी, हिना खान, नविता लूणायच, एवं शेर सिंह, प्रबन्धक बीआरकेबीजी, विनोद कुमार दरोगा, टीना चौरासिया, महिमा शर्मा, वैष्णवी श्रीवास्तव, न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, सोनू कुमारी, सुमया बानो, पूजा कुमारी, सपना, चंचल, साक्षी चाहर का सम्मान किया गया।

Related Articles