कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की साधारण सभा सम्पन्न
कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की साधारण सभा सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति, नवलगढ़ कार्यकारिणी की साधारण सभा रविवार को विश्वकर्मा मंदिर, चूना चौक में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सीताराम घोड़ेला ने की तथा संचालन सचिव सुरेश कारगवाल ने किया।
बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार, समाज बंधुओं को संगठित करने, सूची तैयार करने और अक्टूबर माह में प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कालूराम बासनीवाल, कोषाध्यक्ष रतनलाल गुरी, संगठन मंत्री भानुप्रकाश छापोला, सहसचिव सहीराम खटोड़ सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।