शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को लेकर कर दिया इतना बड़ा ऐलान
पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने कई लोगों को व्यक्तिगत लाभ देने के लिए सेवानिवृति के बाद भी महत्वपूर्ण पद पर लगा रखा था। उन्होंने यह बात सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही।

जोधपुर : पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने कई लोगों को व्यक्तिगत लाभ देने के लिए सेवानिवृति के बाद भी महत्वपूर्ण पद पर लगा रखा था। उन्होंने यह बात सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यह बात उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बैठे हुए प्रेमचंद सांखला के बारे में कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जल्द ही ऑर्डर आ जाएगा। डेपुटेशन रद्द हो चुका है
शिक्षा नीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता का सुधार कर जहां बिल्डिंग नहीं है। वहां भवन बनाए जाएंगे। साथी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर उनके हित के लिए फैसले लिए जाएंगे। साथ ही शिक्षकों की जहां कमी है। वहां पर नई नियुक्ति की जाएगी। अगले वर्ष से सभी शिक्षकों के सम्मेलन को रिकॉर्ड करेंगे। कौनसा सम्मेलन किस मुद्दे पर संगोष्ठी कर रहा है।