Biryani का खूब चखा होगा स्वाद! जरा अब ट्राई करें ट्रेंडिंग Biryani Tea Recipe
Biryani Tea Recipe in Hindi: अगर आप एक चाय लवर हैं और आप अभी तक बिरयानी चाय के बारे में नहीं जानते, तो जल्दी जान लीजिए। इसे घर पर बनाना काफी आसान है।
Biryani Tea Recipe: भारत में आपको हर जगह पर चाय लवर मिल जाएंगे। कई लोगों के लिए सर्दियों के मौसम में चाय ही एक सहारा होती है जिससे वह ठंड से बच सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक चाय लवर है और आप बिरयानी चाय के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए। ये चाय दुबई में काफी फेमस है, जो साबुत मसालों का यूज करके बनाई जाती है।
दुबई (Dubai Famous Biryani Tea) में इस चाय को हर एक इंसान पीना काफी पसंद करता है। शेफ नेहा दीपक शाह (Chef Neha Deepak Shah) के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर इस चाय के बारे में काफी कुछ बताया है। साथ ही उन्होंने इसे घर पर आसानी से कैसे बनाया जाए, उसका तरीका भी अपनी वीडियो में शेयर किया है। आइए जानते हैं क्या है इस चाय में खास।
क्या है Biryani Tea?
शेफ नेहा दीपक शाह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि बिरयानी चाय को दुबई में पीने के लिए लोग 2 घंटे टाक लाइन में लगते हैं। इस चाय में चाय की पत्तियों के साथ साबुत मसालों का भरपूर मात्रा में यूज किया जाता है। (Benefits of Biryani Tea) इस चाय को सर्दियों में पीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये आपके शरीर में गर्मी को बनाए रखती है। इस चाय में अदरक, शहद, नींबू के रस और पुदीने की पत्तियों का खासकर यूज किया जाता है। आगे जानिए इस अतरंगी चाय को आसानी से घर पर कैसे बनाएं।
बिरयानी चाय की रेसिपी (Biryani Tea Recipe)
- 1/2 लीटर पानी
- 2 दालचीनी की स्टिक
- 1 स्टार ऐनीज़,
- 7 से 8 काली मिर्च
- 4 इलायची
- 1/2 चम्मच सॉफ के बीज
- 1/2 चम्मच चाय की पत्ती
- 1 बड़ा चम्मच अदरक
- 2 चम्मच शहद
- 1 चम्मच नीबू का रस
- 4-5 पुदीने की पत्तियां
- मसाला चाय पानी
जानिए बिरयानी चाय को कैसे बनाएं? (How to Make Biryani Tea?)
- सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें।
- उसके बाद दालचीनी की स्टिक्स, स्टार ऐनीज़, काली मिर्च, इलायची और सौंफ के बीज डालें। इसे उबलते रहने दें।
- इसके बाद इसमें चाय की पत्तियां डालें और 5-7 मिनट तक उबालें।
- उसके बाद एक सर्विंग गिलास में अदरक, शहद, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालें।
- अब इसमें मसाला चाय डालें। अच्छी तरह से इसे मिक्स करें और आपकी बिरयानी चाय बनकर तैयार है।
और पढ़िए – स्वास्थ्य, व्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें