[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजीव गांधी युवा मित्रों ने किया प्रदर्शन:नारेबाजी कर आक्रोश जताया; फिर से इंटर्नशिप शुरू करने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजीव गांधी युवा मित्रों ने किया प्रदर्शन:नारेबाजी कर आक्रोश जताया; फिर से इंटर्नशिप शुरू करने की मांग की

राजीव गांधी युवा मित्रों ने किया प्रदर्शन:नारेबाजी कर आक्रोश जताया; फिर से इंटर्नशिप शुरू करने की मांग की

झुंझुनूं : राजीव गांधी युवा मित्रों ने बहाल करने व इंटर्नशिप को निरंतर जारी रखने की मांग को लेकर गुरुवार को झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

इससे पहले युवा मित्र शहीद स्मारक पार्क में एकत्रित हुए। वहा से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि 2021-22 में तत्कालीन राजस्थान सरकार की तरफ से आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

जिसमें 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को लगाया गया था। मगर भाजपा की सरकार ने आते ही राजीव गांधी युवा मित्रों को इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद करते हुए राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया है।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्रों के द्वारा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना था और आमजन और सरकार के मध्य राजीव गांधी युवा मित्र एक महत्वपूर्ण कड़ी थी। मगर भाजपा की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है, जिससे राजीव गांधी युवा मित्र की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हजारों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है।

प्रदर्शन के बाद युवा मित्रों ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम पत्र सौंपकर पुनः बहाल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी की अगर सरकार ने जल्द ही अपना फैसला नही बदला तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुनील कुमार शर्मा, अनिता, मीना कुमारी, अमित कुमार, पूनम कुमारी, सज्जना सैनी, चमेली, मुकेश, पंकज कुमार, आशा सैनी अन्य मौजूद रहे।

Related Articles