मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप:बगीची का पट्टा नहीं बनाने की मांग को लेकर मंडी गेट के लोगों ने दिया ज्ञापन
मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप:बगीची का पट्टा नहीं बनाने की मांग को लेकर मंडी गेट के लोगों ने दिया ज्ञापन

नवलगढ़ : नवलगढ़ के मंडी गेट के बाहर स्थित मंदिरों को खुर्द बुर्द करने के मामले में मंगलवार को वार्ड के लोगों ने पालिका एईएन को ज्ञापन देकर इस भूमि का पट्टा नहीं बनाने की मांग की है। लोगों का आरोप है कि ट्रस्ट की ओर से पट्टा बनाने के लिए आवेदन किया है। लोगों ने पट्टा पत्रावली निरस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेत्री किरण रूथला, दीनानाथ रूथला, विश्वनाथ जोशी, पंडित धनेश शर्मा, अंजनी रूथला, अविनाश, लक्ष्मीनारायण जांगिड़,श्यामसुंदर रूथला मौजूद थे। इससे पहले भाजपा नेताओं ने मंडी गेट के पास स्थित 200 वर्ष पुरानी बगीची में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस और एसडीएम को ज्ञापन दिया था।
ज्ञापन के अनुसार मंडी गेट के पास एक 200 वर्ष पुरानी बगीची, मंदिर, श्मशान और कुएं की सार्वजनिक जगह है। जिसका उपयोग लोग सार्वजनिक रूप करते आ रहे हैं, इस जगह में पुराना शिवजी का मंदिर, हनुमानजी का मंदिर, भैरुजी का मंदिर और रघुनाथजी का मंदिर बने हुए हैं।
इसी जगह में एक सार्वजनिक कुआं है, मंदिर के पीछे श्मशान भूमि है। लोग इन मंदिरों में पूजा पाठ करते आ रहे हैं, उनकी धार्मिक भावनाएं इस मंदिर व जगह से जुड़ी हुई हैं। कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से गैर कानूनी तरीके से बगीची और मंदिर की दीवार तोड़ दी और मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह मामला पिछले कई दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ। ट्रस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि मंदिर का नवीनीकरण करवाने के लिए यह तोड़फोड़ की गई थी।