आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 2 मौत:मरने वालों में एक महिला हेड कॉन्स्टेबल, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 2 मौत:मरने वालों में एक महिला हेड कॉन्स्टेबल, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

टोंक : कोटा से जयपुर जा रही रोडवेज बस ओवरटेक करते समय ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। मामला टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र का है।
देवली डीएसपी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे राजस्थान रोडवेज की बस कोटा से जयपुर जा रही थी। इस दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर आगे चल रहे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में टोंक पुलिस लाइन में तैनात महिला कॉन्स्टेबल चंदा रघुवंशी (45) निवासी टोंक और मोईन (25) पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी घंटाघर, कोटा की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
डीएसपी ने बताया- घायलों को इलाज के लिए दूनी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 4 की हालत गंभीर होने से उनको जयपुर रेफर कर दिया। दोनों शवों को दूनी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है। बस खलासी साइड से ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस गेट तक पिचक गई। बड़ी मुश्किल से घायलों को बस से निकाला है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 2 क्रेन मंगवाकर बस और ट्रेलर को अलग किया गया। हादसे के समय बस में करीब 30-32 सवारियां बैठी हुई थी। हादसे के कारण हाईवे पर करीब आधा घंटा ट्रैफिक बाधित रहा।