[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना ड्राइवरों का प्रदर्शन:हिंट एंड रन कानून का जताया विरोध, जल्द वापस लेने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना ड्राइवरों का प्रदर्शन:हिंट एंड रन कानून का जताया विरोध, जल्द वापस लेने की मांग

सिंघाना ड्राइवरों का प्रदर्शन:हिंट एंड रन कानून का जताया विरोध, जल्द वापस लेने की मांग

सिंघाना : सिंघाना बाइपास सर्किल पर मंगलवार को ड्राइवर संगठन के लोगों ने केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा कानून वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। निजी ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के कमल मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार वाहन चालकों पर जबरन कानून थोप कर उनके हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। जिसको लेकर बस, ट्रक चालक क ले कानून को लेकर हड़ताल करते हुए ट्रकों व बसों का चक्का जाम भी कर दिया।

केंद्र द्वारा ड्राइवरो के लिए हादसा होने पर जो कानून लाया गया है, वह ड्राइवरो के खिलाफ है। हादसा होने के समय चालक मौके पर रुकता है तो जनता उनके साथ मारपीट या कोई भी बड़ी घटना कर सकती है। इसलिए चालक जान बचाकर थाने की शरण लेता है, लेकिन केंद्र ने जो कानून लाया है, उस हिसाब से 10 साल की सजा और जुर्माना लगाया है।

कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन का सब्जी मंडियों में असर दिखाई देने लगा है। सिंघाना सब्जी मंडी के सब्जी व्यापारी दीनदयाल ने बताया कि ट्रको के हड़ताल होने से सब्जी की कमी होने लगी है। सिंघाना में चौमूं, नासिक, कोटपूतली से सब्जी तथा महाराष्ट्र, गुजरात व हरियाणा से फल आते है। ट्रको की हड़ताल होने से सब्जी व फलों के दामों में दस रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई है। यदि हड़ताल ज्यादा समय तक रही तो सब्जी व फलों का संकट हो सकता है। इसके अलावा बसो के हड़ताल के कारण आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बसों के ड्राइवर के हड़ताल पर जाने की वजह से सिंघाना, कॉपर, खेतड़ी से जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जाने वाली बसे भी नहीं चल पा रही थी। वही झुंझुनू दिल्ली की गाड़ियां भी बंद रहने से सवारियां परेशान होती रही। निजी बसें नहीं चलने की वजह से छोटे वाहनों से जाने पर सवारियां मजबूर हुई है। इस मौके पर लीलाराम देवता, रामकुमार, लक्की, राजेश नेहरा, कृष्ण गुर्जर, नवदीप, भैरू सिंह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र छिल्लर, चंद्रपाल, संदीप, ओमी सोमरा, उमेश, नरेश, रामकिशन, विजय सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles