[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पार्श्व गायिका हेमलता ने सराहा प्रतिभाओं का हुनर:स्वर माधुरी के मेगाफाइनल राउंड में देश की 30 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पार्श्व गायिका हेमलता ने सराहा प्रतिभाओं का हुनर:स्वर माधुरी के मेगाफाइनल राउंड में देश की 30 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

पार्श्व गायिका हेमलता ने सराहा प्रतिभाओं का हुनर:स्वर माधुरी के मेगाफाइनल राउंड में देश की 30 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

जयपुर : जयपुर सहित प्रदेश के अनेक शहरों में आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी ऑफलाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ‘स्वर माधुरी’ का जयपुर में मेगाफाइनल राउंड आयोजित किया गया। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस राउंड में पूर्व के विभिन्न चरणों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकी सैकड़ों प्रतिभाओं में से चयनित कुल 30 गायन प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। ढाई घंटे चले संगीत के इस महामुकाबले में पांच बार की फिल्म फेयर अवार्ड विनर रहीं पार्श्व गायिका हेमलता ने प्रतिभाओं को सुना और उनके हुनर की सराहना की l फाइनल मुकाबले में छह विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के आधार पर कुल 18 प्रतिभाओं का चयन किया जिन्हें समारोह के अंत में नकद पुरस्कार से नवाज़ा गया।

ढाई घंटे चले संगीत के इस महामुकाबले में पांच बार की फिल्म फेयर अवार्ड विनर रहीं पार्श्व गायिका हेमलता ने प्रतिभाओं को सुना और उनके हुनर की सराहना की l
ढाई घंटे चले संगीत के इस महामुकाबले में पांच बार की फिल्म फेयर अवार्ड विनर रहीं पार्श्व गायिका हेमलता ने प्रतिभाओं को सुना और उनके हुनर की सराहना की l

देश के पहले सबसे बड़े ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन गायिका सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और दिल्ली स्थित भारत के प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रथम स्थान पर रही छह प्रतिभाओं नवनीत पंजाबी, रुखसाना मिरासी, सुनील शर्मा, नित्यान्श त्रिवेदी, शाहरुख़ खान और राम चंद को 21-21 हजार, द्वितीय स्थान पर रहीं प्रतिभाओं अम्बिका सक्सेना, आयुध दवे, रोमिल, हर्ष सोनी, ईशा आर्य और कविता चौधरी को 11-11 हजार और तीसरे स्थान पर रहीं छह प्रतिभाओं वंश प्रताप सिंह, सानिया पंवार, सोनी चंद्रवंशी, निकिता कँवर, रुखसाना मिरासी और अशोक कुमार को 51-51 सौ रूपए के नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

विभिन्न चरणों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकी सैकड़ों प्रतिभाओं में से चयनित कुल 30 गायन प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
विभिन्न चरणों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकी सैकड़ों प्रतिभाओं में से चयनित कुल 30 गायन प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

विजेताओं को हेमलता, राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर प्रकाश छबलानी ने पुरस्कार प्रदान किए।

इन श्रेणियों में आयोजित की गई प्रतियोगिता

संगीत का यह महामुकाबला कुल छह वर्गों में ’ लोक संगीत बाल, तरुण, युवा और सुगम संगीत के बाल, तरुण और युवा’ श्रेणियों में आयोजित किया गया। हर वर्ग से महामुकाबले के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन कर अंतिम चरण में 30 प्रतिभाओं की अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया।

विजेताओं को हेमलता, राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर प्रकाश छबलानी ने पुरस्कार प्रदान किए।
विजेताओं को हेमलता, राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर प्रकाश छबलानी ने पुरस्कार प्रदान किए।

जयपुर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम ,मध्य प्रदेश, सहित राजस्थान के रतनगढ़, सरदारशहर, लक्ष्मणगढ़, जोधपुर, नोखा, सीकर में ऑडिशन आयोजित कर अगले चरण के लिए प्रतिभाओं का चयन किया गया।

Related Articles