[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरज उर्फ घुंडी ने अपने गुर्गों से करवाई थी फायरिंग:गोली चलाने वालों में एक बदमाश पिलानी से और दूसरा सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सूरज उर्फ घुंडी ने अपने गुर्गों से करवाई थी फायरिंग:गोली चलाने वालों में एक बदमाश पिलानी से और दूसरा सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला

सूरज उर्फ घुंडी ने अपने गुर्गों से करवाई थी फायरिंग:गोली चलाने वालों में एक बदमाश पिलानी से और दूसरा सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी में गुरुवार शाम 6:13 बजे बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने सुपर स्टोर पर 3 फायर किए। अब इस गोलीकांड में नया खुलासा हुआ है। घटना के मुख्य आरोपी सूरज नायक उर्फ घुंडी ने अपने 2 गुर्गों के जरिए सुपर स्टोर पर गोलियां चलवाई थी।

गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों में से एक पिलानी और दूसरा सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा मैनाणा गांव का रहने वाला है। यह भी जानकारी मिली है कि घटना से कुछ दिन पहले उत्तम सुपर स्टोर पर उधार सामान लेने को लेकर मुख्य आरोपी घुंडी की स्टोर संचालकों से कहासुनी भी हुई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम 6:13 बजे उत्तम सुपर स्टोर पर गोली चला कर फरार होने वाले दोनों बदमाशों में से एक पिलानी के वार्ड नं 6 का रहने वाला मुकुल पुत्र सुभाष नायक है जबकि दूसरा सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा मैनाणा गांव का अंकित पुत्र अनिल जांगिड़ है।

घटना के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने विरोध मार्च निकाला।
घटना के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने विरोध मार्च निकाला।

थानाधिकारी से मिले संघर्ष समिति के सदस्य

गोलीकांड के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज थानाधिकारी नारायण सिंह से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वारदात के चलते व्यापारियों में दहशत है। एक अपराधी गैंग बना कर अपने गुर्गों से सरेआम गोलियां चलवा रहा है। थानाधिकारी नारायण सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले को टॉप प्रायोरिटी पर लेकर चल रही है। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पुलिस की टीमें अपराधियों के पीछे लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों की पहचान की जा चुकी है और वे चाहे कहीं भी छुप जाएं, पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं। थानाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मेरे रहते अगर घुंडी पिलानी में आ गया तो कभी अपने पैरों पर नहीं चल पाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

संघर्ष समिति के इस डेपुटेशन में शामिल पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, जगदीश सोनी, धर्मेन्द्र गुड्डू नेहरा, सतीश हलवाई, अतुल पांडे, ताराचंद सैनी, प्रदीप चोटिया, सुरेंद्र बेनीवाल, एडवोकेट अमित चौधरी, डॉ. नवीन ठोलिया और अन्य सदस्य पीड़ित व्यापारी आशीष अग्रवाल के साथ थानाधिकारी से मिले।

Related Articles