[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शिविरों का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शिविरों का निरीक्षण

ग्रामीणों से केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ लेने की कही बात, जिला कलक्टर ने स्वयं दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

झुंझुनूं : जिले में चल रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के छठे रोज संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव एवं जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने नवलगढ़ पंचायत के जेजूसर एवं चिड़ावा पंचायत के बुडानिया ग्राम में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। डॉ. मोहनलाल यादव ने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार के ऎसे अनूठे और महत्वपूर्ण शिविरों का लाभ उठावें और शिविर में जाकर सरकार की इन 17 योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और जिस योजना के लिए वे पात्रता रखें उसमें आवेदन करें। वहां उपस्थित अधिकारी उन्हें सम्पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए लाभान्वित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि शिविर में वे स्वयं उपस्थित रहे और ग्रामीणों को लाभान्वित करवाने का पुण्य कार्य करें।

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने शिविरों के दौरान स्वयं वहां उपस्थित ग्रामीणजनों को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए पीएम किसान सम्मान, आयुष्मान भारत, सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणो से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठावें। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी स्वयं मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभवों को आमजन तक साझा करें व व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके।

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने शिविर में लगी प्रत्येक स्टॉल पर जाकर वहां उपस्थित अधिकारियों से उनके द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम बुडानियां की प्रतिभाओं का भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेटों देकर सम्मान किया गया। शिविर में अतिथियों द्वारा उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस चुल्हा, राजीविका की महिलाओं को ऋण, किसानों को केसीसी, बीमा आदि के दस्तावेज देकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान राजीविका की महिलाओं एवं स्कूली बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। दोनों ही शिविरों में अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को संकल्प भी दिलवाया गया। बुडानिया के शिविर में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार चिड़ावा, विकास अधिकारी, राजेश दहिया, सरपंच हनुमान सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वहीं जेजूसर के शिविर में यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी, नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles