महिला अधिकारिता विभाग की ओर से प्रारम्भ हुआ अमृता हाट, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से प्रारम्भ हुआ अमृता हाट, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ

झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से सरस डेयरी प्लांट परिसर में शुरू हुए ‘‘अमृता हाट‘‘ का गुरूवार को संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव एवं जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा। यहां झुंझुनू ही नहीं अपितु देश भर के अन्य जगहों से आई महिलाऎं अपने उत्पाद की बिक्री कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाली महिलाओं के लिए रहने, खाने सहित अन्य व्यवस्थाएं निःशुल्क की गई है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि छोटे स्तर की उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे रोजगार के अवसर भी बड़ेंगे।
जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने कहा कि ऎसा प्लेटफॉर्म वास्तव में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर के बाद आवश्यकता के अनुरूप इसकी समयावधि बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर जाकर महिला दुकानदारों से बात करते हुए उनकी हौसलाफजाई की। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार अमृता हाट का छठा आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाए रोजगार के लिए बैंकों या अन्य सोसेज से ऋण लेकर कार्य तो प्रारम्भ कर देती है परन्तु तैयार किए गए प्रोडेक्ट को बेचने के लिए मार्केट प्लेस की भी आवश्यकता रहती है, यह अमृता हाट उसके लिए उपयुक्त स्थान है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील, सरस डेयरी के एम.डी. विजयराम मीणा, चैयरमैन जीतराम मील, डेयरी के उप रजिस्ट्रार विनोद रोयल एवं समाजसेवी प्यारेलाल ढूकिया, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, उप निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, पूजा, मनोज स्वामी, उषा कुलहरी, नीतू न्यौला, सरीता, सुनिता, प्रतिभा सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।