[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बदराना जोहड़ से देर रात हटाई तारबंदी:सोशल मीडिया पर वीडियो आए सामने, भाजपा की जीत के बाद सीधे पहुंचे लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बदराना जोहड़ से देर रात हटाई तारबंदी:सोशल मीडिया पर वीडियो आए सामने, भाजपा की जीत के बाद सीधे पहुंचे लोग

बदराना जोहड़ से देर रात हटाई तारबंदी:सोशल मीडिया पर वीडियो आए सामने, भाजपा की जीत के बाद सीधे पहुंचे लोग

नवलगढ़ : नवलगढ़ में बीजेपी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात बदराना जोहड़ के एक हिस्से की तारबंदी हटा दी।

इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

विधायक विक्रमसिंह जाखल की विजय यात्रा झुंझुनूं से शुरू होकर रात को नवलगढ़ पहुंचने वाली थी। इससे पहले रात को समर्थक व कार्यकर्ता बदराना जोहड़ के पास एकत्रित हो गए। उन्होंने जोश में बदराना जोहड़ के एक हिस्से की तारबंदी तोड़ दी। जेसीबी से तारबंदी हटाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

बीजेपी नवलगढ़ के नाम से बने हुए फेसबुक पेज पर भी तारबंदी हटाने का वीडियो शेयर किया गया है। इस पर लिखा गया है कि आ लो बदराना की तारबंदी खोल दी है, आ तो शुरुआत है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बदराना जोहड़ को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था।

Related Articles