[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिस्ट्रीशीटर लादेन ने किया था जज की कार पर हमला:मजिस्ट्रेट लिखा देखा तो भागे; वकील बोला- बदमाशों से गलती हो गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमजोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिस्ट्रीशीटर लादेन ने किया था जज की कार पर हमला:मजिस्ट्रेट लिखा देखा तो भागे; वकील बोला- बदमाशों से गलती हो गई

हिस्ट्रीशीटर लादेन ने किया था जज की कार पर हमला:मजिस्ट्रेट लिखा देखा तो भागे; वकील बोला- बदमाशों से गलती हो गई

जोधपुर : जोधपुर में 30 नवंबर की रात 8 बजे ग्राम न्यायिक मजिस्ट्रेट की कार पर हिस्ट्रीशीटर ने हमला कर दिया। कार में जज समेत 3 लोग थे। हमला ओसियां के हिस्ट्रीशीटर हनुमानाराम उर्फ लादेन व उसके साथियों ने लूट के मकसद से किया।

यह हमला उस वक्त हुआ जब ओसियां के ग्राम न्यायिक मजिस्ट्रेट जयराम जाट कार से सहायक लेखा अधिकारी रामनिवास व कोर्ट स्टाफ प्रेम सिंह के साथ भीकमकोर से ओसियां की ओर जा रहे थे। इस दौरान सिरमंडी गांव के हिस्ट्रीशीटर लादेन व उसके 6-7 साथियों ने स्कॉर्पियो व ब्रेजा कार से जज की कार को चेज किया और टकरा कर रोकने का प्रयास किया।

जज की ओर से सहायक लेखा अधिकारी रामनिवास ने 1 दिसंबर को ओसियां थाने में नामजद मामला दर्ज कराया। ओसियां थाना एसएचओ राजूराम काला का कहना है कि हमले के बाद सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

हमले का मुख्य आरोपी हनुमानाराम उर्फ लादेन ओसियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह राजू ठेहट हत्याकांड मामले में भी पकड़ा जा चुका है।
हमले का मुख्य आरोपी हनुमानाराम उर्फ लादेन ओसियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह राजू ठेहट हत्याकांड मामले में भी पकड़ा जा चुका है।

लूट के मकसद से मारी टक्कर

रिपोर्ट में बताया गया है कि हिस्ट्रीशीटर हनुमानाराम उर्फ लादेन व उसके साथियों ने लूटने के मकसद से कार को टक्कर मारकर घेर लिया। कार में मजिस्ट्रेट के साथ भूजल विभाग के सहायक अकाउंटेट रामनिवास जाट व कोर्ट स्टाफ प्रेम सिंह थे। बदमाशों ने तीनों को मारपीट के मकसद से कार से बाहर निकालने की कोशिश की।

लेकिन जब बदमाशों ने कार पर मजिस्ट्रेट की पट्‌टी देखी तो वे फरार हो गए। घटना के कुछ ही देर बाद कार में सवार कोर्ट स्टाफ प्रेम सिंह के पास राजेश नाम के एक वकील का फोन आया। उसने कहा कि बदमाशों से गलती हो गई, उनकी तरफ से मैं माफी मांगता हूं। मैं हनुमानाराम और उसके साथियों को समझा दूंगा।

नामजद मामला दर्ज कराया

शुक्रवार 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भूजल विभाग के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय रामनिवास पुत्र मेहराम जाट ने ओसियां थाने में हमले का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में सरमंडी निवासी हनुमानाराम उर्फ लादेन, मुकेश, प्रेम, गौरव, ईश्वर, जगदीश नाम हैं।

बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में शामिल हनुमानाराम उर्फ लादेन ओसियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है और गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में पकड़ा भी जा चुका है।

मजिस्ट्रेट की कार पर इस तरह से हमला होने को बाद पिछले घंटों से न्यायिक विभाग में खलबली मची हुई है। इधर, हमले के बाद कोर्ट स्टाफ को फोन करने वाले वकील के बदमाशों का पक्ष लेने की भी काफी चर्चा चल रही है।

16 दिसंबर 2022 को पकड़ा गया था लादेन

जानकारी है कि राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर पुलिस ने 16 दिसंबर 2022 को हनुमानाराम उर्फ लादेन को उसके दो साथियों के साथ भोजासर गांव से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से 3.5 किलो एमडी व हथियार बरामद किए थे। आरोप था कि राजू ठेहट को मारने वाले बदमाशों को हथियार लादेन ने ही उपलब्ध करवाए थे।

राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर पुलिस ने 16 दिसंबर 2022 को हनुमानाराम उर्फ लादेन को उसके दो साथियों के साथ भोजासर गांव से गिरफ्तार किया था। (लादेन की फाइल फोटो)
राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर पुलिस ने 16 दिसंबर 2022 को हनुमानाराम उर्फ लादेन को उसके दो साथियों के साथ भोजासर गांव से गिरफ्तार किया था। (लादेन की फाइल फोटो)

पुलिया के नीचे खड़ी थीं स्कॉर्पियो-ब्रेजा

घटना के चश्मदीद व कार में सवार सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय रामनिवास ने रिपोर्ट में बताया- गुरुवार को हम तीनों कार से भीकमकोर से ओसियां जा रहे थे। सिरमंडी गांव से आगे निकलते तो वहां ​​​भारतमाला पुलिया के नीचे एक स्कॉर्पियो व ब्रेजा कार खड़ी थी।

तभी स्कॉर्पियो वाले ने हमारी कार के सामने स्कॉर्पियो लगाकर हमें रोकने की कोशिश की। हमारी कार आगे निकल गई। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार से आई ब्रेजा हमारी कार के आगे लगा दी गई। हमारी कार रुक गई। इसके बाद हमारी कार को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद स्कॉर्पियो व ब्रेजा से निकले बदमाशों ने हमें धमकाते हुए कार से निकलने को कहा। उन्होंने हमारे साथ मारपीट का भी प्रयास किया लेकिन कार पर मजिस्ट्रेट की प्लेट देखकर वे भाग गए। दोनों कारों में 7-8 लोग थे, उन्होंने लूट के इरादे से कार रुकवाई थी।

इस घटना के कुछ देर बाद ही कोर्ट स्टाफ प्रेम सिंह के पास एक वकील राजेश का फोन आया। उसने कहा कि इन लोगों की गलती हो गई है, उन्हें माफ कर दो।

रिपोर्ट में रामनिवास ने बताया- मैं उन बदमाशों को देखकर पहचान सकता हूं। वकील राजेश भी आरोपियों को जानता है। राजेश ने ही प्रेम सिंह को उन लोगों के नाम मुकेश, प्रेम, गौरव, ईश्वर, जगदीश, हनुमानराम उर्फ लादेन निवासी सरमंडी होना बताया। इनकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच थी।

पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर लादेन की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर लादेन की तलाश की जा रही है।

मामले का जांच शुरू

ओसियां थाना इंचार्ज राजूराम काला ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles