[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी शहरी बूथों में 875 युवाओं ने पहली बार डाला वोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीचुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी शहरी बूथों में 875 युवाओं ने पहली बार डाला वोट

उदयपुरवाटी शहरी बूथों में 875 युवाओं ने पहली बार डाला वोट

उदयपुरवाटी : शहर के 20 बूथों पर इस बार 18 से 19 वर्ष उम्र के 875 युवाओं ने पहली बार वोट डाला है। शहर में 80 साल से अधिक उम्र के 455 वृद्ध जनों ने ईवीएम मशीन के माध्यम से अपना वोट डाला है।

जानकारी के अनुसार शहर की 20 बूथों में सर्वाधिक 91.90 फीसदी मतदान राजकीय उमावि न्यू उदयपुरवाटी स्थित बूथ संख्या 168 पर हुआ था। यहां रात 8 बजे तक वोट डाले जा रहे थे। शहर में सबसे कम मतदान राउप्रावि बस स्टैंड स्थित बूथ संख्या 175 पर हुआ है। शहर की 20 बूथों पर पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 वर्ष के 875 युवाओं में सर्वाधिक 72 वोट बूथ संख्या 175 पर और सबसे कम 26 वोट बूथ संख्या 160 पर डाले गए हैं। 20 से 25 साल उम्र के 2409 युवाओं ने वोट डाले थे जिसमें सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 168 पर 178 वोट और सबसे कम 41 वोट बूथ संख्या 160 पर डाले गए। शहर में 80 साल से अधिक उम्र के 455 लोगों ने वोट डाले जिनमें सर्वाधिक 53 वोट राउप्रावि भूरीकुडी़ स्थित बूथ संख्या 177 पर और सबसे कम 9 वोट बस स्टैंड स्कूल स्थित बूथ संख्या 160 पर डाले गए।

शहर में एक मात्र टेंडर वोट सेठ सागरमल चौधरी राउप्रावि स्थित बूथ संख्या 173 पर डाला गया था। जब किसी मतदाता का वोट पहले डाला जा चुका हो और असली मतदाता अपना वोट डालना चाहे तो वह टेंडर वोट डालता है। शहर की सभी 20 बूथों पर 9678 मतदाताओं ने अपना वोटर कार्ड दिखाकर व 9341 मतदाताओं ने पहचान के अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान किया।

Related Articles