[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौत से पहले स्टेटस लगाया था- दफनाने तो आओगे न:चार दोस्तों की दो बाइकें सड़क पर भिड़ीं; स्टेटस वाले की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौत से पहले स्टेटस लगाया था- दफनाने तो आओगे न:चार दोस्तों की दो बाइकें सड़क पर भिड़ीं; स्टेटस वाले की मौत

मौत से पहले स्टेटस लगाया था- दफनाने तो आओगे न:चार दोस्तों की दो बाइकें सड़क पर भिड़ीं; स्टेटस वाले की मौत

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार रात चार दोस्तों की दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। बाकी दो दोस्तों का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार चारों दोस्त मो. शोएब (20), आसिफ, जहीर खान (38) और जावेद (20) रविवार रात दो बाइकों पर किसी काम से चूरू बाइपास रोड गए थे। रात 9 बजे लौटते वक्त एक बाइक के टायर के नीचे पत्थर आने से संतुलन बिगड़ गया और बाइक साथ चल रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार चारों युवक सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में दो बाइक पर सवार 4 दोस्त घायल हो गए। शोएब की मौत हो चुकी है। जहीर और जावेद का इलाज झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसे में दो बाइक पर सवार 4 दोस्त घायल हो गए। शोएब की मौत हो चुकी है। जहीर और जावेद का इलाज झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल में चल रहा है।

एक गंभीर घायल जयपुर रेफर

इस हादसे में वार्ड 41 मुगलान मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शोएब पुत्र मुबारक की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। झुंझुनूं जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शोएब का साथी आसिफ पुत्र सरवर रंगरेज को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

दूसरी बाइक पर सवार फुटला बाजार निवासी जहीर खान पुत्र मोहम्मद मुंशी और दरभंगा बिहार निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र अब्दुल हमीद का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सदर कोतवाल राम मनोहर ठोलिया ने बताया- हादसे की सूचना मिली थी। एक युवक की मौत हो गई थी। बाकी तीन का इलाज चल रहा है। मृतक का शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

हादसे में एक गंभीर घायल आसिफ को जयपुर रेफर किया गया है।
हादसे में एक गंभीर घायल आसिफ को जयपुर रेफर किया गया है।

शोएब ने दो दिन पहले लगाया था स्टेटस

मृतक मोहम्मद शोएब ने हादसे से दो दिन पहले अपने इस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाया था। वीडियो में डायलॉग था- चुपचाप स्टेटट देखने वालों, दफनाने तो आओगे न। युवक की मौत के बाद उसके इस स्टेटस को देख परिवार, रिश्तेदार और दोस्त अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।

Related Articles