[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता को फिल्में देखने का शौक था, बेटी एक्ट्रेस बनीं:घरवालों ने कह दिया था- हमने तुम्हें पढ़ा दिया है, अब तुम जो चाहो, वो खुद करो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिता को फिल्में देखने का शौक था, बेटी एक्ट्रेस बनीं:घरवालों ने कह दिया था- हमने तुम्हें पढ़ा दिया है, अब तुम जो चाहो, वो खुद करो

पिता को फिल्में देखने का शौक था, बेटी एक्ट्रेस बनीं:घरवालों ने कह दिया था- हमने तुम्हें पढ़ा दिया है, अब तुम जो चाहो, वो खुद करो

जयपुर : नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘काला पानी’ में जयपुर की राधिका मेहरोत्रा भी नजर आई हैं। राधिका दीपावली के त्योहार पर जयपुर आईं हैं। उन्होंने हमारी मीडिया टीम के साथ अपनी जर्नी शेयर की। उन्होंने बताया- मेरे पिता को फिल्में देखने का शौक था, लेकिन बचपन में ज्यादा देख नहीं पाए। जब हम बड़े हुए तो हमें फिल्में देखने से नहीं रोका। कभी भी ऐसा माहौल घर में नहीं रहा कि पढ़ाई ज्यादा जरूरी है। फिल्म नहीं देखनी है। इन चीजों में हमेशा बैलेंस रहा। उन्होंने पढ़ाई पूरी होने के बाद कह दिया था- हमने तुम्हें पढ़ा दिया है, अब तुम जो चाहो, वो खुद करो।

‘काला पानी’ के बारे में बताते हुए राधिका ने कहा- इसकी कहानी बिस्वपति सरकार ने लिखी है। समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने इसे डायरेक्‍ट किया है। यह एक अलग हटके और आकर्षक वेब सीरीज है। एक ऐसे स्वास्थ्य संकट पर यह सीरीज है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

उन्होंने कहा- यह शो पर्यावरण शोषण, नौकरशाही में भ्रष्टाचार और प्रकृति के साथ लोगों के सामंजस्य वाले रिश्‍ते को उठाता है। इसमें राधिका के साथ मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, सुकांत गोयल, अमेय वाघ, आरुष‍ि शर्मा, च‍िन्‍मय मंडलेकर अहम भूमिका में हैं। आगे पढ़िए राधिका का हमारी मीडिया टीम के साथ पूरा इंटरव्यू…

राधिका ने वेब सीरीज में रितु गागरा का किरदार निभाया है।
राधिका ने वेब सीरीज में रितु गागरा का किरदार निभाया है।

सवाल-: वेब सीरीज के बारे में बताएं, किस तरह का किरदार रहा है आपका?
राधिका-:
 मेरा जो किरदार है, उसका नाम रितु गागरा है। एक बीमारी अंडमान में फैल रही है। मेरे किरदार को बुलाया जाता है कि यह क्या बीमारी है। कैसे इससे बचा जाए। यही मेरे किरदार की जर्नी है।

सवाल-: मेडिकल रिसर्चर के रूप में किस तरह की तैयारी रही, इसके बारे में बताएं?
राधिका-: 
‘काला पानी’ की कहानी बिस्वपति सरकार ने लिखी है। उन्होंने इतना अच्छा शो और इतने अच्छे किरदार लिखकर हमें दिए थे, जो भी सवाल थे या डाउट थे, स्क्रिप्ट पेपर में अवेलेबल था। यह मेरे लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहा। मेरे किरदार के लिए मेडिकल का जानकार होना बहुत जरूरी था, क्योंकि इसमें मेडिकल टर्म की जानकारी जरूरी थी। इसमें गलती नहीं कर सकती थी। मेरे परिवार में बहुत लोग डॉक्टर हैं। इसमें मेरी बहन भी है। मैं उन्हें मैसेज करके, कई बार मेडिकल टर्म के कुछ वर्ड के बारे में जानती थी। हमारे राइटर ने बहुत मेहनत की थी। वहां से हमें ज्यादा आसानी मिली।

राधिका ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग अंडमान में हुई है। आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह ने भी इसमें काम किया है।
राधिका ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग अंडमान में हुई है। आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह ने भी इसमें काम किया है।

सवाल-: आपके साथ आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह ने अभिनय किया, क्या नया सीखने को मिला?
राधिका-: 
वे लोग इतने सीनियर एक्टर हैं। बहुत नर्म मिजाज के हैं। आशुतोष सर की बात की जाए तो वे बहुत जेंटल हैं। उनकी पर्सनैलिटी स्ट्रेस फ्री है। बिल्कुल जेंटलमैन की तरह। मोना की बात की जाए तो वे हमेशा खुश रहती हैं। खूब बातें करती हैं। उनके साथ बैठो तो ऐसा लगता ही नहीं है कि कहां वक्त निकल गया। उनके साथ काम करते हुए बड़ा मजा आया। उन दोनों को देख-देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा। चाहे उनका प्रोफेशनलिज्म हो या उनके इतने साल का एक्सपीरियंस हो, जो उनके काम में दिखता है। हमेशा कॉन्फिडेंस और आपका काम ही आपकी पहचान बनाता है।

सवाल-: यह सीरीज अंडमान-निकोबार में शूट हुई है, किस तरह का एक्सपीरियंस रहा, कितना मुश्किल रहा?
राधिका-: 
यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। इससे पहले अंडमान में किसी फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग नहीं हुई है। हमारी पहली सीरीज थी, जो वहां शूट हुई है। अंडमान बहुत सुंदर जगह है। जब मैं वहां पहुंची तो एक बार तो अचंभित हो गई थी। बहुत सुंदर जगह है। मैं चाहती हूं कि लोग अपनी जिंदगी में एक बार जरूर जाएं। कोशिश रहे कि उसकी सुंदरता में कोई कमी न आए, इसका ध्यान जरूर रखें।

उन्होंने कहा- समस्याओं की बात की जाए तो वहां पहले कभी शूट नहीं हुआ है। हम जंगल में शूट कर रहे थे। चलकर जंगल के अंदर जाना होता था। 6 किलोमीटर अंदर जाकर शूट करते थे। हमारा बेस कैंप बीच के पास था। ऐसे में कभी पीने का पानी खत्म हो जाता था, खाना खत्म हो जाता था। गर्मी बहुत रहती थी। इस शो को बनाने में हमारा कन्विक्शन बहुत ज्यादा था, ऐसे में जो समस्याएं आ रही थी, उसे साइड रखते थे। शो बनाने में ही जुटे हुए थे।

राधिका ने बताया- भाई दूज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, क्योंकि उन्हें भाई से काफी पैसे मिलने वाले हैं।
राधिका ने बताया- भाई दूज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, क्योंकि उन्हें भाई से काफी पैसे मिलने वाले हैं।

सवाल-: दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स रही हैं, कब आपने थिएटर का चुना और कब मुंबई का प्लान किया?
राधिका-:
 मैं जयपुर में पली-बढ़ी हूं। मेरे पिता रतनगढ़ (चूरू) से हैं। उन्हें बचपन से फिल्मों का बहुत शौक रहा है। रतनगढ़ में एक ही थिएटर है। उन्हें बचपन में मूवी देखने का मौका नहीं मिलता था। फिर हम जयपुर आ गए। जब मैं पैदा हुई तो पापा ने हमें फिल्में देखने के लिए प्रोत्साहित किया। कभी भी ऐसा माहौल घर में नहीं रहा कि पढ़ाई ज्यादा जरूरी है। फिल्म नहीं देखनी है। इन चीजों में हमेशा बैलेंस रहा। हम पुरानी फिल्म, नई फिल्म हमेशा देखा करते थे। ऐसे में इस इंडस्ट्री से एक कनेक्शन बन गया था।

इसके बाद कॉलेज में गई, तब थिएटर करना शुरू किया। इसके बाद रियलाइज हुआ कि यह मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। इसके बाद वर्कशॉप की। प्ले की किताबें पढ़ीं। एक्टिंग पर बुक्स पढ़ीं। जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म हुई तो मुंबई जाने का सोचा। मेरी फैमिली में से इंडस्ट्री में तो कोई नहीं है। ऐसे में मैंने मम्मी से अपनी बात शेयर की। मम्मी से पूछा कि क्या करूं?

मम्मी ने कहा- अगर सच में यह करना है तो पहले जाकर ट्रेनिंग करो। इसके बाद मैंने न्यूयॉर्क में एक एक्टिंग स्कूल में अप्लाई किया। जब मैं वहां गई तो न केवल एक्टिंग में, बल्कि क्राफ्ट पर फायदा हुआ। वहां लाइट माइडेंड स्टूडेंट्स मिले, सीनियर्स मिले। जो ऑलरेडी इस दिशा में काम कर रहे थे। तब लगा कि कैसे आप उस बैकग्राउंड से नहीं होते हुए भी काम कर सकते हैं। यह सब सीखकर मैं मुंबई आई। मैंने ऑडिशन देना शुरू किया। दो-तीन साल मैंने ऐड फिल्म में काम किया, फिर मुझे काला पानी सीरीज मिली।

राधिका ने बताया कि पापा गोपाल मेहरोत्रा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है।
राधिका ने बताया कि पापा गोपाल मेहरोत्रा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है।

सवाल-: आपको एक्टर बनाने में परिवार का अहम रोल रहा है, एक साल के स्ट्रगल का पैसा मिला था?
राधिका-:
 मेरा सपोर्ट सिस्टम फैमिली रहा है। यह मेरे लिए गर्व की बात थी कि परिवार की तरफ से इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट हमेशा साथ रहा। उन्होंने बहुत ज्यादा मदद की, ताकि मैं अपने ड्रीम को फॉलो कर पाऊं। अगर मैं कहती कि मुझे ड्रीम फॉलो करना है और साधन नहीं होते, सपोर्ट नहीं होता तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होता। मेरे परिवार ने कहा- हमने तुम्हें पढ़ा दिया है, अब तुम जो चाहो वो खुद करो। उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरा हमेशा सपोर्ट किया।

राधिका ने बताया कि जयपुर की दिवाली मैं कभी मिस नहीं करती हूं।
राधिका ने बताया कि जयपुर की दिवाली मैं कभी मिस नहीं करती हूं।

सवाल-: दीपावली के मौके पर जयपुर आई हैं, भैया दूज है, किस तरह की तैयारी है?
राधिका-: 
भैया दूज है, भाई से बहुत सारा पैसा मिलेगा। इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इसके अलावा दीपावली मेरे लिए बहुत स्पेशल है। बचपन से ही बहुत सारी यादें जुड़ी है। हमेशा घर पर दीपावली सेलिब्रेट की है। सभी रिश्तेदार एक जगह इसे मनाते हैं। मम्मी घर में पकवान मठरी, गुजिया, समोसा बनाती हैं। यह पूरा हफ्ता मैं बिल्कुल नहीं सोचती हूं कि वर्कआउट करना है या नहीं करना है। ये सारी चीजें बहुत एन्जॉय करती हूं। मैं दीपावली के बाद जयपुर घूमने भाई के साथ निकली। पूरी लाइटिंग देखी। जयपुर बहुत सुंदर लगता है। ऐसा शहर कहीं नहीं दिखता है।

राधिका ने बताया कि मैं दीपावली का एक हफ्ता वर्कआउट के बारे में बिल्कुल नहीं सोचती।
राधिका ने बताया कि मैं दीपावली का एक हफ्ता वर्कआउट के बारे में बिल्कुल नहीं सोचती।

सवाल-: आपके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताएं?
राधिका-: 
अभी काला पानी को आए सिर्फ तीन हफ्ते हुए हैं। मैं बहुत खुश हूं कि इतना प्यार और प्रोत्साहन मिल रहा है। आगे कुछ न कुछ तो करना ही है। कल ही अनाउंस हुआ कि काला पानी का सीजन 2 जरूर बनेगा, इसको लेकर जरूर एक्साइटेड हूं।

Related Articles