[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रॉले में घुसी कार, पिता-पुत्र, पति-पत्नी की मौत:मध्यप्रदेश से परिवार के लोग देवता को धोक लगाने आ रहे थे; तीन गंभीर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशबूंदीराजस्थान

ट्रॉले में घुसी कार, पिता-पुत्र, पति-पत्नी की मौत:मध्यप्रदेश से परिवार के लोग देवता को धोक लगाने आ रहे थे; तीन गंभीर घायल

ट्रॉले में घुसी कार, पिता-पुत्र, पति-पत्नी की मौत:मध्यप्रदेश से परिवार के लोग देवता को धोक लगाने आ रहे थे; तीन गंभीर घायल

बूंदी : पुष्कर अजमेर में देवता को धोक लगाने जा रहे लोगों की एसयूवी आगे चल रहे ट्रॉले में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र और पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। एसयूवी कार सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ में गांव गांगू के रहने वाले हैं। हादसा शनिवार रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे-52 पर बूंदी जिले के हिंडोली बाइपास पर हुआ।

हिंडोली थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सिघांडी पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रॉले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी को ढाबे की तरफ मोड़ दिया, जिससे कार पीछे से ट्रॉले में घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ओर अंदर बैठे लोग गाड़ी में फंस गए।

बूंदी जिले के हिंडोली बाइपास पर हुए हादसे के बाद पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर लिया है।
बूंदी जिले के हिंडोली बाइपास पर हुए हादसे के बाद पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर लिया है।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बूंदी हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने देवी सिंह (50), उसकी पत्नी मान कुंवर बाई (45), राजाराम (40), उसके बेटे जितेंद्र (20) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि परिजन घायल महिला सोरम बाई (38), ड्राइवर ईश्वर सिंह और उसके बेटे भैरू सिंह का इलाज एमपी में कराने की कहकर अपने साथ ले गए। चल रहा है।

Related Articles