जयपुर की विधानसभा सीटों पर घमासान जारी:जिनके टिकट कटे वो कर रहे विरोध; जिन्हें कटने की आशंका, वो जता रहे दावेदारी
जयपुर की विधानसभा सीटों पर घमासान जारी:जिनके टिकट कटे वो कर रहे विरोध; जिन्हें कटने की आशंका, वो जता रहे दावेदारी

जयपुर : जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें से 3 प्रत्याशियों का विरोध लगातार जारी है। इसके अलावा जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। वहीं, नाम कटने की आशंका के चलते नेता अपनी दावेदारी को मजबूत करने में लगे हैं।
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनावों में जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में से बीजेपी केवल 7 सीटें ही जाती पाई थी। इस बार बीजेपी किसी भी हाल में इस प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। ऐसे में लगभग आधी सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।
पहली लिस्ट के 5 में से 3 सीटों पर घमासान जारी
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में जयपुर की 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। इसमें से 3 सीटों पर विरोध लगातार जारी हैं। झोटवाड़ा व कोटपूतली सीट पर तो घोषित प्रत्याशी का खुलकर विरोध हो रहा है। वहीं, विद्याधर नगर सीट पर अंदरखाने विरोध लगातार जारी है।
झोटवाड़ा में बन रहा त्रिकोणीय मुकाबला
झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक लगातार राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ का विरोध कर रहे हैं। रविवार को भी चुनाव प्रचार के दौरान राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को काले झंडे दिखाए। हालांकि राज्यवर्द्धन राठौड़ हंसते हुए इन समर्थकों के पास गए और उन्हें मिठाई खिलाने की कोशिश की।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी से टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा ने भी निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है, ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है। अगर राजपाल भी चुनाव मैदान में उतर जाते हैं तो बीजेपी के लिए यह सीट बचाना आसान नहीं होगा।

विद्याधर नगर में दबाव की राजनीति
विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक व भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व सांसद दीया कुमारी को दिया है। नरपत सिंह राजवी इसे लेकर अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं। वहीं, उनको मनाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं। अब लगता है कि राजवी की ओर से दबाव की राजनीति की गई है।
बीजेपी कार्यालय के बाहर इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस पोस्टर में पूर्व उप राष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जंयती पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि की जानकारी दी गई हैं। पोस्टर पर बीजेपी के चिन्ह व किसी भी नेता की तस्वीर नहीं है। केवल भैरों सिंह शेखावत की बेटी व नरपत सिंह राजवी की पत्नी रतन कंवर शेखावत का नाम लिखा गया हैं।
नरपत सिंह राजवी ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा भी था कि 23 अक्टूबर को भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी दिवस पर बीजेपी नेता किस मुंह से आएंगे।
कोटपूतली के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे
कोटपूतली से बीजेपी ने हंसराज पटेल गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। उनका विरोध लगातार जारी हैं। बीजेपी से टिकट के दावेदार मुकेश गोयल के समर्थक घोषणा के दिन से ही लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। अब जयपुर प्रदर्शन करने आए बीजेपी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने इसके विरोध में अपने सामूहिक इस्तीफे दिए।

हारने वाले नेता टिकट कटने की आशंका से चिंतित
इन सब के बीच अब वे बीजेपी नेता जो बीजेपी के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। वे टिकट कटने की आशंका से चिंतित हैं। ऐसे कोई मुखर होकर तो कोई दबी जुबान अपने दावेदारी को मजबूत करने में लगा हैं।
नरपत सिंह राजीव की नाराजगी के बाद चर्चा है कि उन्हें सिविल लाइन विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया जाए। लेकिन इस बीच सिविल लाइन से दावेदारी कर रहे पूर्व प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि वे सिविल लाइन से ही विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने पिछले 5 साल इसी सीट से तैयारी की है।
वहीं मालवीय नगर से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ, हवामहल से सुरेन्द्र पारीक, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता, आदर्श नगर से अशोक परनामी सहित सांगानेर से विधायक अशोक लाहौटी भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने में लगे हैं।