गाय बेचेन के नाम पर ठगी:वीडियो देख गाय का सौदा किया, ठगो ने 97 हजार खाते में डलवाए
गाय बेचेन के नाम पर ठगी:वीडियो देख गाय का सौदा किया, ठगो ने 97 हजार खाते में डलवाए

खेतड़ी : खेतड़ी थाने क्षेत्र के रंवा गांव में गाय खरीदने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से दो जनों के खिलाफ थाने में 97 हजार रुपए हड़प लेने का मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रंवा निवासी विक्रम पुत्र रामेश्वर गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह दो अक्टूबर को अपने फोन में यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था। इस दौरान उसके पास गाय खरीदने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिए गए नंबर पर जब उसने गाय के लिए संपर्क किया तो फोन पर बात करने वाले ने अपना नाम पाटीया की ढाणी तन जयरामपुरा निवासी सोनू पुत्र फूलचंद होना बताया।
जिस पर आरोपी ने उसके पास काफी गाय होने की बात कही और उसके पास फोन से ही गायों के फोटो भेज दिए। पीड़ित द्वारा एक गाय का चयन किया गया तो आरोपी ने 35 हजार रुपए देने की बात कही। जिस पर उसने दस हजार फोन पे पर डलवा दिए और बाकी रुपए गाय लेकर आने वाले गाड़ी ड्राइवर को देने की बात कही। रुपए देने के कुछ देर बाद ही फोन पर बात करने वाले आरोपी सोनू का दोबारा से फोन आया और 25,500 की डिमांड की उसके बाद ही गाय घर पहुंचने की बात कही तो पीड़ित की ओर से पैसे भेज दिए गए।
आरोपी ने गाय देने के नाम पर उसे झांसे में लेकर आरोपी सोनू ने पीड़ित विक्रम से 97 हजार रुपए ले लिए और गाय भी नहीं भेजी। इसके बाद पीड़ित विक्रम ने आरोपी से गाय नहीं देने पर रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से साफ मना कर दिया।
एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपी सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठ लेने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।