दो पक्ष भिड़े, पुलिस शांत करवाती रही, VIDEO:दुकान के विवाद को लेकर किया हमला; 3 गंभीर घायल
दो पक्ष भिड़े, पुलिस शांत करवाती रही, VIDEO:दुकान के विवाद को लेकर किया हमला; 3 गंभीर घायल

अजमेर : दुकान को लेकर हुए विवाद में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। 2-3 लोग दुकान की छत को तोड़ने चढ़ गए तो दर्जनभर लोग नीचे लाठी-डंडों से आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची श्रीनगर थाना पुलिस भी एक बार तो असहाय नजर आई। पुलिसकर्मी मामला शांत कराते रहे और दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरों और डंडों से हमला करते रहे। इसमें 1 पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं। मामला गुरुवार सुबह 11 बजे अजमेर के श्रीनगर क्षेत्र का है।

श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने मामले में बताया कि सुबह 11 के करीब दो दुकानों के कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। हमले में 6 जाने घायल हुए थे। 3 गंभीर घायलों को जेएलएन अस्पताल में एडमिट किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 13 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने और पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है, अनुसंधान जारी है।
दुकान पर बैठे युवक पर किया हमला
गुरुवार को श्रीनगर के खेड़ा चौराहे पर स्थित खाद-बीज की दुकान पर एक पक्ष की महिलाएं और पुरुष पहुंचे। यहां दुकान पर बैठे युवक महिपाल (35) पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। पीड़ित युवक के पिता शेषकरण (64) और उसका भाई देवेंद्र यादव (33) भी मौके पर पहुंचा। उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई। इस हमले में पिता और दोनों बेटे घायल हो गए। जिन्हें जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 15 साल पहले उन्होंने विजय लाल से यह दुकान खरीद ली थी। 7 से 8 महीने से करीब यह विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में चल रहा है। गुरुवार को कुछ महिलाएं और पुरुष हाथों में डंडे और पत्थर लेकर पहुंचे और उनकी दुकान पर हमला कर दिया। जिससे वह और उसके पिता और बड़ा भाई घायल हुए हैं।

हमले के वीडियो सामने आए
श्रीनगर में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के वीडियो सामने आए हैं। जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों सहित पत्थरों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले की सूचना पर श्रीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसमें पुलिस भी मामले को शांत कराते हुए दिखाई दे रही है।
