[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुन्नीलाल चनेजा बने जिला महासचिव :प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देश पर बनाया गया महा सचिव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

चुन्नीलाल चनेजा बने जिला महासचिव :प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देश पर बनाया गया महा सचिव

चुन्नीलाल चनेजा बने जिला महासचिव :प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देश पर बनाया गया महा सचिव

खेतड़ी : खेतड़ी के चुन्नीलाल चनेजा को जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार चनेजा को यह जिम्मेदारी दी गई है। चुन्नीलाल चनेजा कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

चुन्नीलाल चनेजा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा- जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा और पार्टी की मजबूती की दिशा में काम करूंगा। कांग्रेस पार्टी की सोच एवं विचाराधारा को आगे बढ़ाने का काम कर जनता की आवाज बुलंद करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट करने में जी जान लगा देंगे।

चुन्नीलाल चनेजा को जिला महासचिव बनाएं जाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोठड़ा पंचायत कार्यालय परिसर में समाज सेवी हरीराम गुर्जर के सानिध्य में स्वागत किया। हरीराम गुर्जर ने बताया कि चुन्नीलाल चनेजा को जिला महासचिव बनाएं जाने पर कांग्रेस पार्टी को मजबुती मिलेगी। चुन्नीलाल चनेजा ग्राम सहकारी समिति जसरापुर मंडल के वर्तमान में अध्यक्ष है।

इस मौके पर स्वागत करने वालों में समाज सेवी हरीराम गुर्जर, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा, घनश्याम, मूलचंद मेघवाल, महावीर, बाबूलाल मिस्त्री, संतलाल ठेकेदार, विपिन चौधरी, गजेंद्र सैनी और राजेंद्र सैनी उपस्थित लोगो ने माला और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

Related Articles