[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मुख्यमंत्राी कामधेनु पशु बीमा योजना का हुआ शुभारंभ:सीएम गहलोत ने पशुधन सहायक का नाम पशुधन निरीक्षक करने की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मुख्यमंत्राी कामधेनु पशु बीमा योजना का हुआ शुभारंभ:सीएम गहलोत ने पशुधन सहायक का नाम पशुधन निरीक्षक करने की घोषणा

मुख्यमंत्राी कामधेनु पशु बीमा योजना का हुआ शुभारंभ:सीएम गहलोत ने पशुधन सहायक का नाम पशुधन निरीक्षक करने की घोषणा

झुंझुनूं : मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को प्रतिबद्धता के साथ सुशासन देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जनहितैषी योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारकर राज्य सरकार ने गुड गवर्नेन्स का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है। गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए झुंझुनूं सूचना केंद्र सभागार स्थित मुख्यमंत्राी कामधेनु पशुधन बीमा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ गया है। सीएम ने कहा कि लंपी के दौरान मृत गायों के लिए 40-40 हजार रुपए प्रति गाय की आर्थिक सहायता दी गई। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। वहीं किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने के लिए कानून बनाया गया है।

मुख्यमंत्राी ने की घोषणाएं:

गहलोत ने इस दौरान पशुधन सहायक का पदनाम पशुधन निरीक्षक करने, प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह विशेष परियोजना भत्ता तथा पशुधन सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी का विशेष हार्ड ड्यूटी भत्ता 500 रुपए किए जाने की घोषणा की।

सूचना केन्द्र में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह:

राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023-2024 के बिंदु संख्या 183 अर्न्तगत प्रदेश में मुख्यमंत्राी कामधेनु बीमा योजना के महंगाई राहत शिविर में पंजीकृत पशुपालक परिवारों के लिए ”मुख्यमंत्राी कामधेनु बीमा योजना” का जिलें में शुभारंभ बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल द्वारा जिलें के पंजीकृत 8 पशुपालको के सौलह दु़धारू पशुओं के लिए राज्य बीमा विभाग डॉ जयपाल व.प.चि.अधिकारी के द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्रा के आधार पर जारी बीमा पॉलिसी का वितरण कर किया गया। जिला कलक्टर ने पशुपालकों को पशुओं का शत प्रतिशत बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह ने योजना की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा, सी.एम.एच.ओ डॉ राजकुमार डांगी, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, डॉ शिवरतन ,डॉ अर्चना राव, डॉ रमेश सैनी, अनिल बाडेटिया, सुमित, सुशीला, रजत कुमारी, उषा कुमारी द्वारा कार्याक्रम के संचालन में भागीदारी की गई। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के डॉ अनिल ,डॉ राजेश सिंघला, डॉ यादवेन्द्र ,डॉ राजेश यादव, डॉ सत्येन्द्र, डॉ प्रवीण एवं डॉ अनिल सोनी, डॉ आसिफ, डॉ रामजीलाल, डॉ संदीप सहित लम्पी योजना में लाभान्वित पशुपालक, अन्य योजना में लाभान्वित पशुपालक, प्रगतिशील पशुपालक उपस्थित रहे। डॉ सुरेश कुमार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

Related Articles