झुंझुनूं : सीकर में मंसूरी (तेली) समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 को, घर-घर दे रहे निमंत्रण
सम्मान समारोह में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर जिले के लगभग 50 गांव के मंसूरी (तेली) समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सीकर में मंसूरी (तेली) समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के सचिन अयूब गहलोत ने बताया कि समारोह की तैयारी को लेकर संस्थान सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सदस्यों के अलग-अलग समूह बनाकर उनकों सम्मान समारोह के बेहतरीन आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोर -शोर से चल रही हैं। संस्थान के सदस्य सीकर व झुंझुनूं जिले के गांवों में जाकर सम्मान समारोह का निमंत्रण दे रहे हैं। संस्थान सदस्यों को प्रत्येक गांव से भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। संस्थान सचिव ने बताया कि इस सम्मान समारोह में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर जिले के लगभग 50 गांव के मंसूरी (तेली) समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष सिराज मंसूरी ने समाज के गणमान्य लोगों से समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।