झुंझुनूं : 1965 के युद्ध में शहीद हुए बाकरा के नायब सूबेदार मगनचंद को याद किया

झुंझुनूं : जिले के बाकरा में रविवार को शहीद नायब सूबेदार मगनचंद की 58 वीं पुण्यतिथि का आयोजन शहीद राउमावि. बाकरा स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद वीरांगना पन्ना देवी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका थे। अतिविशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, विशिष्ट अतिथि सरपंच राजेंद्र चाहर, पूर्व सरपंच सतीश खीचड़ और हरफूल खीचड़ थे।
कार्यक्रम के दौरान शहीद की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए गए व शहीद परिवार की ओर से कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के 40 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 25 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान बाकरा पंचायत के पूर्व सरपंच सतीश खीचड़ द्वारा घोषणा की गई कि जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की जाएगी।
वहीं रघुवीर खीचड़ ने घोषणा की बाकरा पंचायत के सभी सरकारी विद्यालय में 80% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को चांदी का सिक्का उनकी तरफ से दिया जाएगा। परिवार की ओर से शहीद पुत्र मदनलाल खीचड़ द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।