नीमकाथाना : नीमकाथाना में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन:सब जेल में बहनों ने भाई को बांधी राखी, जल्द रिहाई की कामना
नीमकाथाना में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन:सब जेल में बहनों ने भाई को बांधी राखी, जल्द रिहाई की कामना

नीमकाथाना : नीमकाथाना रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को तिलक करके उसके राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना कर रही हैं, तो भाई अपनी बहनों की प्रतिष्ठा की सदा रक्षा करने का वचन दे रहे हैं।
रक्षाबंधन पर्व पर शहीद की बहनें भी शहीद स्मारकों पर पहुंचकर शहीद भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं। नीमकाथाना सब जेल में सजा काट रहे कैदियों की बहनों ने भी जेल पहुचकर अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा। जेलकर्मी मदन लाल मीणा ने रक्षाबंधन के पर्व पर सब जेल में कैदियों जयपुर हेड क्वार्टर द्वारा जारी की गई।
रक्षाबंधन का पर्व पर सब जेल में कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें सब जेल पहुंची और जेल में भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर राखी बांधी और जल्द से जल्द रिहाई की कामना की। इस दौरान जेलर शिव शंकर ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर नीमकाथाना सब जेल में कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने सब जेल पहुंची। जहां उन्हें विधिवत रूप से राखी बंधवाई गई।
शाम को 3:00 से 5:00 बजे तक के समय में राखी बांधी गई। इस दौरान जेल में अपने भाइयों को देखकर बहनों की आंखें भी छलक आई और जल्द से जल्द रिहाई की कामना की। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।