[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : ATM बदलकर पैसे निकाले:दूसरे खाते में ट्रांसफर भी किए, एटीएम चेक किया तो उड़े होश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : ATM बदलकर पैसे निकाले:दूसरे खाते में ट्रांसफर भी किए, एटीएम चेक किया तो उड़े होश

ATM बदलकर पैसे निकाले:दूसरे खाते में ट्रांसफर भी किए, एटीएम चेक किया तो उड़े होश

झुंझुनूं : एटीएम बदलकर पैसे निकालने का मामला समाने आया है। घटना का पता तब चला जब पीड़ित पैसे निकलवाने बैंक गया, तो पता चला की खाते में पैसे ही नहीं है। इसके बाद एकाउंट की डिटेल निकलवाई तो पता चला की एकाउं से पैसे निकाले व ट्रांसर्फर किए गए है। इसके बाद पीड़ित ने एटीएम चेक किया तो वह किसी दूसरे का निकला।

मामला झुंझुनूं कोतवाली थाना क्षेत्र है। इस संबंध में नवलगढ़ थाना क्षेत्र के निवाई निवासी बनवारी लाल पुत्र रामसन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली थाना रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि वह 02 जुलाई को झुंझुनूं आया था। इस दौरान एक नंबर रोड़ पर कालू मार्केट के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने एटीएम से पैसे निकालकर देने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने उसको अपना एटीएम दे दिया। इसके बाद युवक ने एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर एटीएम वापस लोटा दिया।

पीड़ित ने बताया कि वह एटीएम लेकर घर आ गया। उसके बाद 17 जुलाई को पैसों की जरूरत पड़ी तो नवलगढ में बैंक से पैसे निकलवाने गया। वहा गया तो पता चला की खाते में पैसे ही नहीं है। इसके बाद बैंक मैनेजर से खाता की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि 02 जुलाई को झुंझुनूं वाटर वर्क कॉलोनी एटीएम से 2 बार में 10-10 हजार रूपए निकाले गए है तथा 25 हजार 999 रू कार्ड के द्वारा किसी व्यक्ति को ट्रांसफर किए गए है। इसके बाद पीड़ित ने अपना एटीएम चेक किया तो वह दूसरे व्यक्ति का निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे है।

Related Articles