[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवासर माइनर जांच में देरी से किसान आक्रोशित:रिपोर्ट नहीं आने पर 5 फरवरी को SDM ऑफिस पर प्रदर्शन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

देवासर माइनर जांच में देरी से किसान आक्रोशित:रिपोर्ट नहीं आने पर 5 फरवरी को SDM ऑफिस पर प्रदर्शन की चेतावनी दी

देवासर माइनर जांच में देरी से किसान आक्रोशित:रिपोर्ट नहीं आने पर 5 फरवरी को SDM ऑफिस पर प्रदर्शन की चेतावनी दी

सरदारशहर : सरदारशहर में देवासर माइनर के निर्माण में घटिया सामग्री के आरोपों की जांच रिपोर्ट में देरी से किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 4 फरवरी तक रिपोर्ट नहीं आती है, तो वे 5 फरवरी को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और अनिश्चितकालीन पड़ाव भी डाल सकते हैं।

12 दिनों तक दिया था धरना

रामकरण भांभू ने बताया-किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने 12 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना दिया था और एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने लिखित में दो सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आश्वासन दिया था।

हालांकि, निर्धारित दो सप्ताह की समय-सीमा बीतने के बाद अब तीन सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इसी देरी को लेकर आज किसान देवासर माइनर पर एकत्रित हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 4 फरवरी तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है, तो 5 फरवरी को एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अनिश्चितकालीन पड़ाव डालने पर भी सहमति बनी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भानीपुर तहसील अध्यक्ष रामकरण भांभू, जिला संयुक्त सचिव रामकृष्ण छींपा, राजेंद्र सारण, नरेश कुमार, लीलाधर, उदमीराम, महावीर कुलड़िया, मोतीराम स्वामी, सतवीर कुड़ियाल, पतराम बरोड़, रामजस दानोदिया सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Related Articles