[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाजसर में हुआ मनसा आयुर्वेद नर्स एवं कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गाजसर में हुआ मनसा आयुर्वेद नर्स एवं कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

गाजसर में हुआ मनसा आयुर्वेद नर्स एवं कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : गाजसर के पास स्थित मनसा आयुर्वेद नर्स एवम् कम्पाउडर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। जिसमें अतिरिक्त निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा,मेडीकल कॉलेज के प्रिसिपल महेश मोहन पुकार, डॉ सतवीर सिंह,वैघ रामावतार शर्मा, वैघ रामकृष्ण शर्मा, डॉ रमेश कस्वां, युनानी विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद दयार नुरानी, डॉ मुमताज अली, डॉ रमाकांत, डॉ कोमल कुमारी, गौड़ ब्राहम्ण समाज के जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल मचस्थ रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ राधेश्याम ने कहा कि इस प्रकार के संस्थानो के चूरू में खुलने से विधार्थियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा में जाने का अवसर मिलेगा एवम् चूरू में आयुर्वेद चिकित्सा के संदर्भ में लोगो का रूझान बढेगा। वैघ रामावतार शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति पूर्णरूप से सुरक्षित चिकित्सा पद्वति है और इससे असाध्य रोगो का इलाज किया जा सकता है।

डॉ मुमताज अली ने इस चिकित्सा को आज की आवश्यकता बताते हुऐ कहा कि इस चिकित्सा में किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नही होता । डॉ सतवीर सिंह ने आज की आवश्यकता के अनुसार नए नवाचारो पर बल दिया। डॉ महेश मोहन पुकार ने कहा कि चूरू के लिए इन भारतीय पद्वतियों से इलाज की सुविधा होने से लोगो को दुर स्थानो पर नही जाना पड़ेगा क्योंकि इस चिकित्सा पद्वति में उपचार का खर्चा भी कम आता है। इस अवसर पर अतिथियों ने मनसा आयुर्वेद संस्था का निरिक्षण कर उसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को उपयोगी टिप्स दिये। कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, देवकांत शर्मा, निरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, डॉ प्रभूसिंह गोड़ ने राज्य स्तर पर सम्मानीत हो रहे डॉ महेश मोहन पुकार का अभिन्नदन किया।

कार्यक्रम में विश्वनाथ राजगुरू, बालकृष्ण बावलिया, महेन्द्र चौबे, कैलाश नवहाल, विजय कुमार शर्मा, निरज शर्मा, हनीफ खांन, राधेश्याम दुधवाखारा, नवरतन शर्मा, प्रमेश्वर लाल सैनी, विनोद शर्मा, श्रवण शर्मा, राजकुमार शर्मा, महेश बावलिया, वैघ बनवारी लाल शर्मा, नवीन शर्मा, श्रीराम पीपलवा, डॉ कमल वशिष्ठ, सुरेन्द्र महिया, रामरतन पुरेहित, गोविन्द शर्मा, कैप्टन के.के. महर्षि, असलम खांन, चंचल शर्मा, पूनम कुमारी सहित अनेक गणमान्य लेग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण सरक्षण के लिए कार्य करने वाले असलम खांन का मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बावलिया व रवि दाधीच ने किया।

Related Articles