[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां बोलीं-मेरे इकलौते बेटे को थार वाले ने मार डाला:अब मैं किसके भरोसे जिऊंगी, पांच बहनों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मां बोलीं-मेरे इकलौते बेटे को थार वाले ने मार डाला:अब मैं किसके भरोसे जिऊंगी, पांच बहनों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल

मां बोलीं-मेरे इकलौते बेटे को थार वाले ने मार डाला:अब मैं किसके भरोसे जिऊंगी, पांच बहनों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल

जयपुर : ‘मैं अब किसके भरोसे जिऊंगी… वो मुझे छोड़ गया। 5 बेटियों में फैजान मेरा इकलौता बेटा था। कितनी मुश्किलों से मैंने उसे पाला था। वो ऑनलाइन काम करता था और उस थार वाले ने मेरे बेटे को मार डाला। गाड़ी में चार-पांच लोग बैठे थे, जो हादसे के बाद भाग गए।’

यह कहना है जयपुर की खेरुनिसा (58) का। इनके इकलौते बेटे फैजान (27) को तेज रफ्तार थार ने जयंती मार्केट चौराहे के पास शनिवार दोपहर करीब 12:45 बजे ने कुचल दिया। पहले थार ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार फैजान को कुचल दिया। पांच बहनों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

मां ने रोते हुए कहा- मैं अब किसके सहारे जिऊंगी, मेरा इकलौता बेटा चला गया।
मां ने रोते हुए कहा- मैं अब किसके सहारे जिऊंगी, मेरा इकलौता बेटा चला गया।

घर का इकलौता कमाने वाला था फैजान

फैजान के पिता अब्दुल कादिर (62) ने बताया – फैजान घर का इकलौता कमाने वाला था और ऑनलाइन काम करके परिवार का पालन-पोषण करता था। हम लोग मूल रूप से सीकर के खंडेला के रहने वाले हैं, पिछले 30 सालों से जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में किराए पर रह रहे हैं।

“बेटे की मौत के बाद हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। 5 बेटियों की जिम्मेदारी अब कैसे निभाएंगे, यह समझ नहीं आ रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार ने पहले पैदल जा रही छात्रा कुलसुम (19) को टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी बेकाबू हो गई और बाइक सवार फैजान को कुचल दिया। टक्कर के बाद फैजान थार के नीचे फंस गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

छात्रा कुलसुम ने बताया- एक पल को लगा कि मेरी जान चली गई।
छात्रा कुलसुम ने बताया- एक पल को लगा कि मेरी जान चली गई।

घायल छात्रा बोली- एक पल को लगा कि मेरी जान चली गई

रामगंज (जयपुर) निवासी घायल छात्रा कुलसुम ने बताया- मुझे सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरे पैर में फ्रैक्चर हुआ है, ऑपरेशन किया जाएगा। मैं गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज किशनपोल से फॉर्म भरकर दोस्त के साथ पैदल घर जा रही थी। अचानक तेज रफ्तार थार ने टक्कर मारी। एक पल को लगा कि मेरी जान चली गई।

मामा बोले- परिवार ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है

कुलसुम के मामा मुजफ्फर अली ने बताया- परिवार ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन कुलसुम पढ़-लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। वह बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसके पिता मकसूद अहमद फुटवियर का काम करते हैं। परिवार में तीन बच्चे हैं। बड़ा भाई केवल 10वीं पास है और पिता के काम में हाथ बंटाता है, जबकि बड़ी बहन दिव्यांग है।

हादसे का CCTV फुटेज…

हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार थार बाइक को कुचलते हुए दिख रही है।
हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार थार बाइक को कुचलते हुए दिख रही है।

किराए की थी थार, CCTV फुटेज आया सामने

जालूपुरा थाना SHO हवा सिंह ने बताया थार गाड़ी मनीष कुमार, निवासी फतेहपुर (सीकर) ने किराए पर ली थी। मनीष कुमार ने पहले कुलसुम को टक्कर मारी। घबराहट में गाड़ी बेकाबू हो गई और बाइक सवार फैजान को कुचल दिया। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles