राजगढ़ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किशोरी बाल मेला:छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति, आत्मनिर्भरता और स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह
राजगढ़ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किशोरी बाल मेला:छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति, आत्मनिर्भरता और स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह
राजगढ़ : राजगढ़ के कस्तूरबा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय में शनिवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस मेले का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और स्किल डेवलपमेंट विकसित करना था। यह मेला छात्राओं को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी
सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ। फिर छात्राओं ने देशभक्ति और लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने मेले में लगी विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया, जहां छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल, हाथों से बनाई गई सामग्री, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान की क्विज सामग्री व विभिन्न डिजाइन के यंत्र प्रदर्शित किए गए थे। एसडीएम खेमादा और थानाधिकारी सिहाग ने बच्चों द्वारा बनाए गए खेलों में आंखों पर पट्टी बांधकर हिस्सा भी लिया।

एसडीएम खेमादा ने बच्चों को निपुण बनाने और आत्मरक्षा की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा- वे जमकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। सीआई सिहाग ने छात्राओं को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी।
छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्बा और पूर्व चेयरमैन मोहता ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। डीईओ गहनोलिया ने छात्राओं को निडर होकर अपने रचनात्मक हुनर को सामने लाने के लिए प्रेरित किया। सीबीईओ डॉ. सुमन जाखड़ ने किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण, अनुशासन और नैतिकता पर व्याख्यान दिया और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रेरक रमेश अत्रि, यूसीईओ पुरुषोत्तम लाल बलौदा, प्राचार्य उर्मिला पूनिया, सुमेर सांगवान, मनोज पूनिया, हैदर अली, मोहता संस्थाओं की पूजा डोरवाल, आरपी कलावती, जोगेंद्र पूनिया, हनुमान पीटीआई, इंचार्ज मंजू कुमारी जाट, सुमन अशोक श्योराण, सुषमा, प्रियंका, सुनीता, ताहिरा अख्तर और शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे। अंत में नोडल प्राचार्य डॉ. सुनीता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिता वर्मा ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010285

