[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राउमावि महनसर में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, बालिका दिवस पर छात्राओं ने संभाला विद्यालय संचालन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राउमावि महनसर में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, बालिका दिवस पर छात्राओं ने संभाला विद्यालय संचालन

राउमावि महनसर में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, बालिका दिवस पर छात्राओं ने संभाला विद्यालय संचालन

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में आज सूर्य सप्तमी के अवसर पर प्रार्थना सत्र के पश्चात प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर सूर्य उपासना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य एवं अनुशासन का संदेश दिया गया।

वहीं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने एक दिन के लिए विद्यालय का संचालन किया। कक्षा 12 की छात्रा जास्मिन बानो ने प्रधानाचार्य की भूमिका निभाई, जबकि नीतू कंवर एवं हसीना बानो ने उप-प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाली। अन्य छात्राओं ने शिक्षकों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ ने छात्राओं को विद्यालय प्रशासन, शैक्षणिक व्यवस्था एवं नेतृत्व संबंधी विभिन्न जिम्मेदारियों की जानकारी दी और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात आयोजित समारोह में सानिया बानो, जीनत एवं जास्मिन बानो ने बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रेरणादायी कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें वाहिदा, सोनम एवं अमिषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिया सैनी, साईना कपूर एवं जीनत द्वितीय स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा, इकबाल हुसैन, व्याख्याता महेन्द्र सिंह लाम्बा, रमेश कुमार मीणा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, सरिता, महिपाल सिंह, शायर कंवर, कमला पूनियां, अनिल माथुर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ ने किया।

Related Articles