[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना के निखिल की कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा:पर्यावरण बचाने का संदेश, तय की 4112 किमी की दूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पलसानाराजस्थानराज्यसीकर

पलसाना के निखिल की कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा:पर्यावरण बचाने का संदेश, तय की 4112 किमी की दूरी

पलसाना के निखिल की कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा:पर्यावरण बचाने का संदेश, तय की 4112 किमी की दूरी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

पलसाना : पलसाना कस्बे के निखिल जांगिड़ ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 किलोमीटर की साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। पलसाना पहुंचने पर ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं और साफा पहनाकर निखिल का भव्य स्वागत किया।

निखिल ने बताया कि इस प्रेरणादायक यात्रा में उनके साथ चूरू निवासी ललित जांगिड़ भी शामिल रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘पेड़ बचाओ, पानी बचाओ, गौ रक्षा एवं मानव सेवा’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। यह अभियान पदम ग्रुप के सहयोग से संचालित किया गया।

15 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर से शुरू की थी यात्रा

यह यात्रा 15 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर से शुरू हुई और 16 जनवरी को कन्याकुमारी पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान दोनों युवाओं ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित 11 राज्यों से होकर साइकिल यात्रा की।

यात्रा के दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। निखिल ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में भाषा की समस्या सबसे बड़ी चुनौती रही। कई बार जंगलों में टेंट लगाकर रात गुजारनी पड़ी। इसके बावजूद दोनों युवाओं ने अपने संकल्प से कोई समझौता नहीं किया।

अपनी यात्रा के दौरान, वे जगह-जगह लोगों से संवाद करते रहे और पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने, गौ सेवा और मानव सेवा को लेकर लोगों को जागरूक किया। उनकी इस पहल से युवाओं में यह संदेश गया है कि मजबूत इच्छाशक्ति और समाजसेवा की भावना से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे, जिन्होंने निखिल जांगिड़ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles