लोक परिवहन बस खाई में पलटी:8 यात्री गंभीर घायल, जयपुर से झुंझनूं जा रही थी
लोक परिवहन बस खाई में पलटी:8 यात्री गंभीर घायल, जयपुर से झुंझनूं जा रही थी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : खंडेला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक लोक परिवहन बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जयपुर से झुंझनूं जा रही यह बस उदयपुरवाटी रोड पर गोपी की ढाणी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी, जिसके कारण चालक का नियंत्रण हट गया और बस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी। बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और सीटों के बीच फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
घायलों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहयोग किया। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय उप जिला अस्पताल खंडेला पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों की पहचान हरिसिंह (सिथल), दिनेश (कोटड़ी लुहारवास), मनीषा, बाबूलाल शर्मा (गुमानसिंह की ढाणी), संतोष देवी, शांति, सरोज और सुभाष (बरसिंहपुरा) के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उपजिला हॉस्पिटल में किया उपचार
हादसे के कारण उदयपुरवाटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज उप जिला अस्पताल खंडेला में जारी है। प्रशासन द्वारा मामले पर नजर रखी जा रही है, वहीं यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009487


